बारिश से पहले साफ हों शहर के नाले
तहसील दिवस पर आठ शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण
डीएम ने अशोक नगर दुर्गापूजा पार्क में असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर जताई नाराजगी ALLAHABAD: डीएम संजय कुमार ने बुधवार को सदर तहसील दिवस पर बारिश से पहले शहर के सभी नालों को साफ करने का निर्देश दिया है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को हिदायत दी है कि साफ-सफाई से संबंधित जो भी शिकायतें आ रही हैं, उनका तुरंत निस्तारण हो। इस दौरान कुल 164 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से आठ का तत्काल निस्तारण कर दिया गया। प्रभावी कार्रवाई के निर्देशतहसील दिवस में कर्नल एमके श्रीवास्तव ने अशोक नगर के दुर्गापूजा पार्क में साफ-सफाई और असामाजिक तत्वों के प्रवेश के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। डीएम ने नगर निगम को पुलिस बल के साथ समस्याओं के निस्तारण में प्रभावी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एसडीएम सदर को स्वयं दुर्गापूजा जाकर 24 घंटे के भीतर कार्यवाही सुनिश्चित करानी होगी।
हैंडपंप ठीक कराकर दें रिपोर्ट डीएम ने जल निगम को खराब हैंडपंप और नलकूपों को तत्काल ठीक कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसएसपी केएस इमेनुएल, सीडीओ अटल कुमार राय, एसडीएम सदर टीके शिबु समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।