परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब को किया श्रद्धा से नमन

ALLAHABAD: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के 61वें परिनिर्वाण दिवस पर शहर में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। युवा क्रांतिकारी अधिवक्ता संघ के कार्यक्रम में बाबा साहब की प्रतिमा का माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष इफ्तेखार अहमद, नजर अकबाल कुरैशी, पंडित अमित आजाद आदि उपस्थित रहे। बसपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष भैयालाल कश्यप ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने कहा कि प्रत्येक राजनीतिक दल दलितों के वोट को बटोरने में लगे हैं लेकिन दलितों के बारे में उनकी अपनी सोच नहीं है। लोग बाबा साहब को याद तो करते हैं, लेकिन उनके आदर्शो को नहीं मानते।

हुए विविध कार्यक्रम

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि राधाकांत ओझा रहे। मुख्य वक्ता डॉ। आनंद शंकर ने कहा कि अंबेडकर हमारे आदर्श हैं और संविधान निर्माता होने के नाते युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत भी हैं। विशिष्ट अतिथि छात्रसंघ अध्यक्ष रोहित मिश्रा रहे। अंबेडकर युग पार्टी के कमला नगर कार्यालय में बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमला प्रसाद ने उन्हें विश्व की अमूल्य धरोहर बताया। इस दौरान दयाराम एडवोकेट, तेज सिंह, दयाशंकर यादव, नत्थूराम आदि उपस्थित रहे। बड़ौदा उप्र ग्रामीण बैंक आफिसर्स एवं वर्कर्स आर्गनाइजेशन के तत्वावधान में भारतीय मजदूर संघ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में संगठन मंत्री अशोक कुमार सिंह बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। आर्गनाइजेशन के महामंत्री सुशील नारायण चक ने कहा कि आज बाबा साहेब के प्रयास से आज बैंकिंग उद्योग में समरसता का आगमन हो चुका है। इस मौके पर रक्षा जैन, शेखर द्विवेदी, स्नेहिल वाजपेई, राजीव तिवारी, श्याम मोहन गुप्ता, राम गोपाल आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive