माफियाओं के कब्जे से मुक्त करायी गयी जमीन पर पीडीए डेवलप कराएगा ग्रुप हाउसिंग व पुलिस चौकी

खाली कराए गए पांच स्थानों का प्लान हुआ तैयार, लेआउट पर चल रहा है वर्क

vinay.ksingh@inext.co.in

माफिया और बाहुबलियों से खाली कराई गई जमीन पर बहुमंजिली इमारतें खड़ी की जाएंगी। पीडीए ने प्लान बना लिया है। इस दिशा में पीडीए का अगला कदम जमीन को कुर्क करके अपने कब्जे में लेना है। इसके बाद जमीन का लैंड यूज चेंज करने से लेकर जमीन का डेवलप करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पीडीए ने प्रथम चरण में पांच जमीनों को इसलिए रखा है क्योंकि ये जमीनें सरकारी हैं और यहां अवैध कब्जे के साथ नक्शा पास न कराने का मामला बना है। इन जमीनों पर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग, मल्टी स्टोरी पाìकग, ग्रुप हाउसिंग के साथ पुलिस चौकी बनाने की योजना है।

वकील, पत्रकार व शिक्षकों को प्रॉयोरिटी

16 दिसंबर को प्रयागराज में आयोजित अधिवक्ता समागम में सीएम योगी ने माफियाओं और बाहुबलियों से खाली कराई गई जमीनों पर फ्लैट बनाकर सस्ते रेट पर वकीलों, शिक्षकों, पत्रकारों को देने का ऐलान किया था। सीएम ने कहा था कि यहां नो प्रॉफिट नो लॉस पर आवास दिए जाएंगे। सीएम की घोषणा ने अफसरों में जोश भर दिया। इसी के चलते 48 घंटे के भीतर खाली करायी गयी पांच जमीनों को विकसित करने का प्लान तैयार लिया गया और इस योजना को धरातल पर उतारने के प्रयास शुरू हो गए। पहले चरण के लिए रिपोर्ट और लिस्ट बनाकर पीडीए अधिकारी सरकार व शासन को भेज चुके हैं। वहां से अप्रूवल मिलते ही काम भी शुरु हो जाएगा।

यहां का हुआ है नक्शा फाइनल

बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई लूकरगंज एरिया की जमीन। इस जमीन का क्षेत्रफल 8000 वर्ग मीटर के करीब है। इस पर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग खड़ी करने का प्रस्ताव है।

लूकरगंज एरिया में ही स्थित एक अन्य प्रापर्टी। इस प्रापर्टी पर भी माफिया अतीक अहमद का कब्जा था। इसका कुल क्षेत्रफल करीब 4000 वर्ग मीटर है। इस पर भी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग खड़ी करने का प्लान वर्कआउट किया जा रहा है।

नवाब युसूफ रोड पर खाली करायी गयी जमीन का क्षेत्रफल 5000 वर्ग मीटर के करीब है। इस जमीन पर भी अतीक और उनके गुर्गो का कब्जा था। इस जमीन पर मल्टी स्टोरी पाìकग का निर्माण कराने की योजना है।

पानी की टंकी तिराहे के समीप 200 वर्ग गज जमीन। इस जमीन पर अतीक के रिश्तेदार इमरान का कब्जा था। इसमें वह होटल चलता था। जमीन का एरिया कम होने के चलते इस स्थान पर पुलिस चौकी बनाने का निर्णय लिया गया है।

मेंहदौरी मोहल्ले में दो बीघा जमीन पर ग्रुप हाउसिंग डेवलप की जाएगी। इस पर अतीक के चचेरे भाई हमजा उस्मान ने कब्जा कर रखा था। पीडीए ने पुलिस के साथ मिलकर इस जमीन को खाली कराया था। इसके भीतर तबेला संचालित होता था। इस जमीन पर पीडीए ने दो बार में कार्रवाई करनी पड़ी क्योंकि एक बार खाली कराने के बाद इस पर दोबारा कब्जा कर लिया गया था।

सुविधा के लिए दुकानें भी होंगी

मेंहदौरी कॉलोनी में हमजा उस्मान से मुक्त कराई गई दो बीघा जमीन पर ग्रुप हाउसिंग बनाकर फ्लैट तैयार कराए जाएंगे। पीडीए अधिकारी का कहना है कि शहर के बीचों बीच ग्रुप हाउसिंग होने के कारण खरीदार भी इसे तत्काल मिल जाएंगे। इससे पीडीए को भी आय आर्जित होगी और भू-माफिया के कब्जे से खाली कराई गई जमीन का भी यूज हो जाएगा। इस ग्रुप हाउसिंग स्कीम में फ्लैट के अलावा दुकाने भी निकाली जाएंगे ताकि लोगों को रोजमर्रा की जरूरत का सामान खरीदने के लिए बाहर न निकलना पड़े।

एक नजर में ऑपरेशन माफिया

34

इमारतों पर अब तक पीडीए चलवा चुका है बुलडोजर। ज्यादातर स्थानों पर नक्शा पास न कराने का आरोप।

05

स्थानों पर पीडीए ने अवैध कब्जा माना है और जमीन अपने कब्जे में लेकर डेवलप करने की तैयारी में है

04

गैंग के सदस्यों पर केन्द्रित है पीडीए की कार्रवाई। इसमें माफिया अतीक के अलावा दिलीप मिश्रा, विजय मिश्रा और पप्पू गंजिया का नाम शामिल है।

02

गैंगस्टर झूंसी एरिया के रहने वाले हैं। इनके यहां हो चुकी है कार्रवाई। इनके तार छोटा राजन गिरोह से जुड़ा होना बताया गया है।

01

अपराधी बच्चा पासी का भी नया बना मकान भी ढहाया जा चुका है। उसका नाम मुंबई के काला घोड़ा कांड में सामने आया था।

01

राजनीतिज्ञ रामलोचन यादव की प्रापर्टी भी ढहायी जा चुकी है। वह पूर्व विधायक विजया यादव के भाई हैं और समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं।

माफिया के कब्जे से खाली कराई गई जमीनों पर क्या बनना है, यह तय हो चुका है। इसका नक्शा तैयार हो रहा है। पांच का नक्शा तैयार है। इसका भू उपयोग व्यावसायिक है। प्लान के अॅकार्डिग चेंज होने के बाद आगे का काम शुरू करा दिया जायेगा।

सत शुक्ला

जोनल अधिकारी पीडीए

Posted By: Inextlive