हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए चुनाव का डिटेल शेडयूल शुक्रवार को जारी कर दिया गया है. चुनाव प्रक्रिया का आगाज 2 जनवरी सोमवार को मतदाता सूची जारी करने के साथ होगा. सोमवार नौ जनवरी से नामांकन पत्रों की बिक्री और सिक्योरिटी मनी जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बार का चुनाव नये बाइलॉज के अनुसार कराया जायेगा. अधिवक्ताओं को घोषणा पत्र जमा करने का मौका चार जनवरी तक दिया गया है.


30 जनवरी को डाले जाएंगे वोट, कोर्ट कैंपस और सौ मीटर के दायरे से पोस्टर बैनर हटाने के निर्देशचार जनवरी के पूर्व अधिवक्ताओं को जमा करना होगा अपना घोषणा पत्रप्रयागराज (ब्‍यूरो)। बता दें कि 2023-24 के लिए चुनाव प्रक्रिया को जनरल हाउस मिटिंग में पहले ही ओके किया जा चुका था। शुक्रवार को एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने बैठक कर चुनाव का डिटेल शेडयूल जारी कर दिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष राधाकांत ओझा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि जिन सदस्यों ने घोषणा पत्र अभी तक नहीं जमा किया है, वे चार जनवरी के पूर्व काउंटर नंबर सात पर अनिवार्य रूप से जमा कर दें। जिन सदस्यों का नाम पिछले चुनाव वर्ष में सम्मिलित था, उनको घोषणा पत्र जमा करने की आवश्यकता नहीं है। अन्यथा की जाएगी कार्रवाई
बैठक में चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे अधिवक्ताओं को मॉडल बाइलॉज फॉलो करने का आग्रह किया गया। यह भी कहा गया कि 30 दिसंबर तक हाईकोर्ट परिसर में और उसके बाहर 100 मीटर की परिधि में चस्पा किए गए हैंड बिल, पोस्टर, बैनर को हटा लें। 31 दिसंबर को वीडियोग्राफी करायी जाएगी और देखा जाएगा कि किसने इसे नहीं हटाया है। इसके बाद संबंधित अधिवक्ता के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है। बैठक में महासचिव सत्यधीर सिंह जादौन, नीरज कुमार त्रिपाठी, सुरेंद्र नाथ मिश्र, संजय सिंह सोमवंशी, यादवेश यादव, आशुतोष त्रिपाठी, ऊष्मा मिश्रा, अरुण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

बार एसोसिएशन का चुनाव कार्यक्रम2 जनवरी - मतदाता सूची का प्रकाशन संभावित।3 जनवरी - मतदाता सूची को लेकर आपत्तियां दाखिल करना।5 जनवरी - मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन।7 से 11 जनवरी - नामांकन पत्रों का वितरण एवं सिक्योरिटी मनी जमा करना।12 से 14 जनवरी - सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन पत्रों का दाखिला।15 जनवरी - नामांकन पत्र वापसी।16 जनवरी - नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी।17 जनवरी - नामांकन सूची पर आपत्तियां।20 जनवरी - नामांकन सूची का प्रकाशन।30 जनवरी - मतदान सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक।

Posted By: Inextlive