पकड़े गए ट्रेनों से सामान उड़ाने वाले शातिर
चौरीचौरा एक्सप्रेस ने जीआरपी इलाहाबाद की टीम ने किया गिरफ्तार
रिजर्वेशन कराकर ट्रेन में चढ़ते थे, यात्रियों का सामान कर देते थे पार ALLAHABAD: जीआरपी इलाहाबाद की टीम ने गुरुवार को चौरीचौरा एक्सप्रेस से चार ऐसे शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया जो ट्रेन में रिजर्वेशन कराकर मुम्बई, दिल्ली, कलकत्ता, मुगलसराय, कानपुर तक का सफर करते थे और मौका देखते ही पैसेंजर्स का सामान उड़ा देते थे। 200 से अधिक की चोरियांट्रेनों में चोरी और लूट को ही इन्होंने अपना बिजनेस बना लिया था। पकड़े गए बदमाशों में कसारी मसारी थाना खुल्दाबाद निवासी सचिन, सादिया पुर करेली निवासी सुभाष निषाद, बधवा जौनपुर निवासी मो। सोनू, थरवई निवासी रमेश कुमार शामिल है। पूछताछ में चारों ने बताया कि उनके गैंग ने अब तक करीब दो सौ से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के ठिकानों की तलाश में आठ किलो गांजा, दो अटैची, चार बैग, पांच हजार रुपये बरामद हुए हैं।