328 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
-सीधी भर्ती के लिए 24 दिसंबर तक चलेगी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: यूपीपीएससी की ओर से सीधी भर्ती के तहत 328 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आयोग की ओर से सीधी भर्ती के तहत छह विभागों में अलग-अलग पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई थी। आयोग की वेबसाइट पर भर्ती का नोटीफिकेशन व पदवार संख्या का विस्तृत विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है। इसके साथ अभ्यर्थियों ने अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करना शुरू कर दिया है। अभ्यर्थियों को 21 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन व शुल्क बैंक में जमा कर सकेंगे। जबकि ऑनलाइन आवेदन का मौका अभ्यर्थियों के पास 24 दिसंबर तक होगा। 23 नवंबर को जारी हुआ था विज्ञापनयूपीपीएससी ने 23 नवंबर को प्रदेश के छह विभागों में अलग-अलग पद की भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। इसके बाद मंगलवार को विभागवार पदों की संख्या भी आयोग ने स्पष्ट कर दी। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि इस भर्ती में सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किया जाएगा।
यहां इतने पद उत्तर प्रदेश गृह (पुलिस) विभाग (उत्तर प्रदेश रेडियो सेवा) में सहायक रेडियो अधिकारी: 02 पद उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर: 128 पद लोक निर्माण विभाग में सहायक वास्तुविद: 03 पदचिकित्सा शिक्षा विभाग (एलोपैथी) में सहायक आचार्य (विभिन्न विशिष्टता): 61 पद
प्रशासनिक सुधार निदेशालय में शोध अधिकारी: 04 पद चिकित्सा शिक्षा (होम्योपैथिक) विभाग में प्रवक्ता: 130 पद