i reality check

-कंट्रोल रूम से जारी होते रहे निर्देश, लॉकडाउन तोड़ने वालों पर एक्शन लेने के लिए बोलते रहे अधिकारी

vinay.ksingh@inext.co.in

PRAYAGRAJÑ 'सख्ती बनाए रखें। बिना मास्क दिखने वालों पर कार्रवाई करें। बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें.' यह नजारा था गुरुवार दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम का। दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट रिपोर्टर दोपहर 12 से तीन बजे तक करीब तीन घंटे यहां मौजूद रहा। इस दौरान प्रतिपल जिले के सभी पुलिसकर्मियों के लिए निर्देश जारी होते रहे। वहीं अलग-अलग थानाक्षेत्रों से वाहन चालकों के खिलाफ एक्शन और गाडि़यों पर कार्रवाई की सूचनाएं आती रहीं।

तोड़ी गई सोशल डिस्टेंसिंग

-जिले में कई जगहों पर राशन वितरण के दौरान भीड़ लगने की सूचनाएं कंट्रोल रूम में आती रहीं।

-अधिकारियों ने इसके लिए खास निर्देश जारी करते हुए राशन की सरकारी दुकानों पर भीड़ न लगाने को कहा।

-चेकिंग प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों को वहां से गुजरने वाले लोगों से कड़ाई से पूछताछ का भी निर्देश दिया।

-जिले में पेट्रोलिंग करने वाली गाडि़यों को निर्देश जारी किया जा रहा था कि वह एक जगह न रुकें। लगातार गश्त करते रहें।

-क्षेत्राधिकारी को अपने क्षेत्र में गश्त कर सभी पुलिसकर्मियों के लोकेशन चेक करने का निर्देश दिये जाते रहे।

-इस दौरान कहीं से भी मारपीट या अन्य अपराधिक घटनाओं की सूचना नहीं आई। हालांकि पकड़े गये अभियुक्तों की सूचना मिलता रही।

-कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मियों का कहना है कि लॉकडाउन में ज्यादातर सूचनाएं पारिवारिक झगड़े की आ रही हैं।

ऐसे जारी होता रहा संदेश

12:15

फोर व टू व्हीलर व्हीकल्स को रोककर चेक करें, कहां जा रहे हैं।

12:38

सभी थाना प्रभारी ध्यान दें। अपने एरिया में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करें। लोग दुकान के बाहर खड़े होकर ही सामान खरीदें।

12:50

लगातर गश्त करते रहें। जहां भी भीड़ दिखे, फौरन कार्रवाई की जाए।

1:28 पर, वायरस सेट पर या फोन पर कोई भी सूचना मिले तत्काल मौके पर जाकर जायजा लें।

2:25

बिना मास्क के घूमने वाले व्यक्तियों को रोकें।

2:40

किसी भी थाने में कोई कार्यवाही की जाती है तो कंट्रोल रूम को सूचित करें।

2:57 पकड़े गए अभियुक्त की गिरफ्तारी की सूचना देते रहें।

Posted By: Inextlive