नारी सशक्तिकरण की अलख जगाकर वाराणसी रवाना हुई बीएसएफ की महिला जवान


प्रयागराज ब्यूरो ।सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) ने अपने प्रमुख कार्यों से आगे बढ़कर महिला सशक्तिकरण, समान अवसर और साझा जिम्मेदारी जैसे मूल मानव मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए कई पहलें की शुरुआत की है। इसी क्रम में, बीएसएफ और एनएमसीजी ने 'ऑल-विमेन राफ्टिंग अभियानÓ की शुरुआत की है, जो उत्तराखंड के गंगोत्री से लेकर पश्चिम बंगाल के गंगा सागर तक लगभग 2,500 किमी की ऐतिहासिक यात्रा है। संगम नगरी प्रयागराज में राफ्टिंग दल का आगमन गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम पर एक नई ऊर्जा की धारा के साथ हुआ। जैसे ही इस अद्भुत यात्रा के साहसी यात्री यहां पहुंचे, पूरे उत्साह और उल्लास के साथ उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के कार्यकारी निदेशक (परियोजना) बृजेंद्र स्वरूप ने भी न केवल राफ्टिंग दल का हार्दिक अभिनंदन किया, बल्कि उनकी इस यात्रा को नदी और मानवता के रिश्ते की जीवंत मिसाल बताया।

Posted By: Inextlive