आज मंदर मोड़ से डायवर्ट होंगे सभी वाहन
प्रयागराज ब्यूरो । मुण्डेरा मंडी में आज होने वाले निकाय चुनाव के मतों की गणना स्थल की सुरक्षा का खाका पुलिस ने तैयार किया लिया है। इस रूट के कुल छह प्वाइंट ऐसे हैं जहां से वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा। रूट डायवर्जन का पालन कराने के लिए हर प्वाइंट पर पुलिस व ट्रैफिक के जवान मुस्तैद होंगे।
छह स्थानों पर बनाए गए डायवर्जनट्रैफिक इंचार्ज अमित कुमार के मुताबिक सुबह चार बजे से सभी प्रकार के वाहन का प्रवेश मंदर मोड़ से सिटी की ओर प्रवेश पर प्रतिबंध होगा। इसी तरह चार हर प्रकार के वाहनों का आवागमन मुंडेरा मंडी से महिला ग्राम एवं हैप्पी होम तिराहा तक भोर पांच बजे से मतगणना समाप्त होने तक डायवर्जन लागू होगा। महिलाग्राम चौराहा से रोडवेज, सिटी व अन्य बसों का डायवर्जन कर्बला तिराहा की तरफ किया जाएगा।
मतगणना में लगे कर्मचारियों व पुलिस बल के वाहन गेट नंबर एक से आगे प्रवेश करेंगे और दाहिनी ओर ढाबा कोल्ड स्टोरेज में पार्क किए जाएंगे। रामकथा पार्क एवं टीपी नगर तिराहा से आरटीओ ऑफिस की तरफ प्रत्यासी एवं एजेंटों के वाहनों को पार्क कराया जाएगा। चतुर्थ वाहिनी पीएसी धूमनगंज के अंदर क्रिकेट ग्राउंड मैदान में बड़े वाहन व चार पहिया वाहन एवं बाइक तथा एजेंटों की गाडिय़ों को पार्क कराया जाएगा।