जीएम रात में पहुंचे घटना स्थल पर उत्तर मध्य रेलवे की 45 टे्रनों का रूट बदला

प्रयागराज ब्यूरो । बिहार के दानापुर रेल रूट पर रघुनाथपुर स्टेशन के पास बुधवार रात नार्थ ईस्ट ट्रेन हादसे में एनसीआर के सभी यात्री सुरक्षित हैं। दो यात्रियों को मामूली चोट आई। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। रात में ही उत्तर मध्य रेलवे के जीएम घटना स्थल पर पहुंच गए। जीएम लगातार मानिटरिंग करते रहे। एनसीआर के सभी यात्रियों के सुरक्षित होने की जानकारी हो जाने पर अफसरों ने राहत की सांस ली।
आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जाने वाली ट्रेन संख्या ट्रेन संख्या 12506 रघुनाथपुर स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई। इस ट्रेन पर उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से कुल 356 यात्री सवार हुए।

नंबर गेम
83 यात्री प्रयागराज जंक्शन से सवार हुए।
11 यात्री फतेहपुर जंक्शन से सवार हुए।
88 यात्री कानपुर जंक्शन से सवार हुए।
52 यात्री इटावा जंक्शन से सवार हुए।
88 यात्री टुंडला जंक्शन से सवार हुए।
34 यात्री अलीगढ़ स्टेशन से बैठे थे।
45 ट्रेनों का रूट बदला, ये ट्रेनें उत्तर मध्य रेलवे की हैं।
उत्तर मध्य रेलवे के सात स्टेशनों से कुल 356 यात्री नार्थ ईस्ट ट्रेन पर सवार हुए थे। दो यात्रियों को मामूली चोट लगने की जानकारी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। बाकी अन्य यात्री सुरक्षित हैं।
हिमांशु शेखर उपाध्याय, सीपीआरओ

हर तरफ अंधेरा और चीख से सहम गए यात्री
रात में करीब साढ़े नौ बजे हादसा हुआ। ट्रेन अपनी पूरी रफ्तार पर थी। अचानक जोर का झटका लगा। और चीख पुकार मच गई। इस्माइलपुर के राघवेंद्र प्रयागराज जंक्शन से ट्रेन पर चढ़े। वह सो रहे थे। झटका लगा और चीख पुकार मचते ही उनकी नींद खुली। लगा जैसे भूकंप आ गया हो। कुछ समझ नहीं आ रहा था। बाहर चारो तरफ अंधेरा था और बचाव के लिए आवाज आ रही थी। इसी कोच में दानापुर जा रहा सुशीला ने बताया कि उनके सिर में चोट लगी, खून बहने लगा। मैं डर गई कि क्या हो गया। कुछ देर में समझ में आया कि ट्रेन का एक्सीडेंट हो गया है। हम सभी किसी तरह बाहर निकले।
---------

कई ट्रेनें नहीं आईं प्रयागराज
हादसे की वजह से कई ट्रेनें प्रयागराज नहीं आईं। प्रयागराज आने वाली नार्थ ईस्ट और सीमांचल एक्सप्रेस के इंतजार में यात्री जंक्शन पर बैठे रहे। पता चला कि ये दोनों ट्रेनें रद हो गई हैं। जबकि पूर्व एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस, भागलपुर आनंद विहार एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस प्रयागराज आने के बजाए दूसरे रूट से गईं।

Posted By: Inextlive