- डीआईओएस ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को भेजा निर्देश

- कोचिंग संस्थानों व स्कूलों में होगी सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरेाना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए सिटी के क्लास एक से 12वीं तक के सभी शैक्षिक संस्थान 20 अप्रैल तक बंद रहेंगे। ये व्यवस्था सिटी के कोचिंग संस्थानों पर भी लागू रहेगी। स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही इस दौरान शैक्षिक कार्य पूर्ण किए जाएंगे। इस बारे में डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा ने सभी प्रिंसिपल को निर्देश जारी कर दिया है। हालांकि बोर्ड परीक्षा के प्रैक्टिकल एग्जाम से जुड़े टीचर्स, स्टूडेंट्स व शिक्षण कार्य से जुड़े कर्मचारियों को मास्क व कोविड 19 गाइड लाइन का पालन करते हुए आदेश से छूट दी गई है। जिससे बोर्ड परीक्षा से जुड़े कार्य किसी भी प्रकार से प्रभावित न हो सके।

स्कूल में आकर पूरा करना होगा काम

डीआईओएस की ओर से जारी निर्देश को अनुसार सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा उक्त दिवसों में संस्था में उपस्थित होकर आगामी बोर्ड परीक्षा 2021 की तैयारियों व अन्य कार्य, एनआईसी पोर्टल पर डाटा फीडिंग का कार्य करेंगे। इसके साथ ही शेष कार्य के लिए मानव संपदा पोर्टल पर फीडिंग की कार्रवाई में आने वाली ड्यूटी आदि का अपना विवरण प्रिंसिपल को उपलब्ध कराते हुए चुनाव से संबंधित समस्त कार्यो का निस्तारण करेंगे। डीआईओएस की ओर से आदेश का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया है।

स्कूल से ही संचालित होंगे ऑनलाइन क्लासेस

भले ही कोरोना की वजह से एक से 12वीं तक स्कूल बंद कर दिये गये हों, पर शिक्षकों को स्कूल आना अनिवार्य है। जारी गाइड लाइन के अनुसार, इस दौरान बच्चों को दी जानी वाली ऑनलाइन क्लासेस की सुविधा स्कूल से ही संचालित करना होगा।

Posted By: Inextlive