पुलिस को उमेश पाल हत्याकांड की विवेचना में मिले हैं दोनों के इनवाल्व होने के संकेत


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस अब जेल में बंद माफिया अतीक के बेटे उमर और अली का बयान दर्ज करेगी। अब तक की तफ्तीश में पुलिस को कई ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जिसके आधार पर दोनों भाईयों से पूछताछ को जरूरी माना गया है। अभियुक्तों का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।शूटर मिलने गये थे नैनी जेल
देवरिया जेल कांड के मामले में अतीक का बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल तो उससे छोटा अली अहमद पांच करोड़ की रंगदारी के मुकदमे में नैनी सेंट्रल जेल में निरुद्ध है। पुलिस का कहना है कि उमेश पाल की हत्या से पहले गुलाम सहित तीन शूटर दोस्त बनकर नैनी जेल गए थे और अली अहमद से बातचीत करके बाहर आए थे। वहीं, उमर भी मोबाइल के जरिए शूटरों के संपर्क में था। पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए अतीक के राजदार वकील खान शौलत हनीफ ने भी उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े कई राज खोले थे और साजिश में शामिल अन्य लोगों के बारे में बताया था। पुलिस का दावा है कि शौलत हनीफ की निशानदेही पर बरामद किए गए आइफोन से भी कई ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जिससे हत्याकांड के षडयंत्र में उमर व अली की संलिप्तता से इन्कार नहीं किया जा सकता है। यह भी माना जा रहा है कि आइफोन का डिलीट किया गया डाटा रिकवर होने के बाद जेल में बंद दोनों भाईयों के अलावा शाइस्ता और उसके नाबालिग बेटे पर भी शिकंजा कसा जाएगा। फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए कुछ आरोपितों के बयान और साक्ष्य के आधार पर उमर व अली से जेल जाकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। आवश्यकता पढऩे पर उनका रिमांड बनवाकर पुलिस कस्टडी में लेकर भी सवाल-जवाब किए जाएंगे।

Posted By: Inextlive