फिलहाल पचास हजार रुपये का इनाम घोषित है माफिया अतीक के बेटे अली परबाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के फरार बेटों की तलाश में यूपी पुलिस और एसटीएफ अभियान और तेज होने जा रहा है. फरार चल रहे माफिया के छोटे बेटे अली पर जल्द ही इनाम की राशि बढ़ायी जा सकती है. अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर पर सीबीआई ने पहले से ही दो लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. आईजी प्रयागराज रेंज डॉ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि फरार बड़े अपराधियों के खिलाफ पुलिस का तेज हो रहा है. गिरफ्तारी न होने पर यह इनामी राशि बढ़ाई जाएगी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। अतीक का छोटा बेटा अली अहमद उर्फ अली पर अपने रिश्तेदार जीशान से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप है। आरोप है कि उसने फोन पर अपने पिता और गुजरात के साबरमती जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद से बात कराई और जमीन अपने नाम कराने के लिए धमकाया। इस मामले में दिसंबर 2021 में करेली थाने में मुकदमा दर्ज है। जिसके बाद से अली अहमद फरार है। छोटे बेटे पर प्रयागराज पुलिस ने पचास हजार का इनाम घोषित कर रखा है। यहां पर हो चुकी है छापेमारी
21 जुलाई को एसटीएफ की टीम ने बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के फरार बेटों को गिरफ्तार करने के लिए कोलकाता के वाटगंज थाना क्षेत्र की रिवर व्यू कॉलोनी में छापेमारी की थी। लेकिन, अतीक अहमद के दोनों बेटे चकमा देकर फरार हो गए। एसटीएफ को यह जानकारी मिली थी कि दोनों यहां पर किराए के फ्लैट में छिपे हुए थे। एसटीएफ ने मकान मालिक और पड़ोस में रहने वाले लोगों से पूछताछ की थी। पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि दोनों बेटे काफी समय से उसी फ्लैट में छुपे हुए थे और दोनों बाहर कम ही निकलते थे।

इनाम घोषित अपराधी है। अली पर इनाम बढ़ाने की तैयारी तेज हो गई है। जल्द ही इनाम की राशि बढ़ा दी जाएगी। इनाम बढ़ाने के लिए प्रोसेस चल रहा है। गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगी हुई है। डा। राकेश सिंह आईजी रेंज

Posted By: Inextlive