वैक्सीनेशन के लिए बुक करा सकेंगे स्लॉट

18 से 44 साल के उम्र वालों के लिए वैक्सीनेशन स्लॉट बुक कराने को कोविन पोर्टल रविवार की सुबह दस बजे खुलेगा। फ्री में वैक्सीन लगवाने के इच्छुक लोगों के पास यह बेहतर मौका है। इसके बाद पोर्टल तब तक खुला रहेगा जब तक सभी स्लॉट बुक नहीं हो जाते। यहां आवेदकों को स्लॉट बुक कराने के साथ उस स्थान का सेलेक्शन भी फिल करना होगा जहां वह वैक्सीन लगवाना चाहते हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई है

शनिवार को करीब आठ हजार ने लगवाई वैक्सीन

शनिवार को लगी कोरोना वैक्सीन में सात हजार से अधिक लोग पहुंचे। इस दौरान 7978 को वैक्सीन लगाई और इसमें से 7878 प्रथम डोज और 109 को दूसरी डोज लगाई गई। अब तक जिले में 494081 को वैक्सीन लाई जा चुकी है। जिले में इस समय 76630 वैक्सीन की डोज शेष है।

शनिवार को मिले 81 नए संक्रमित

शनिवार को कोरोना के 81 नए मामले सामने आए। इनमें से महज 11 गांव के रहे। ग्रामीण एरिया में कोरोना के काबू में आने की संभावना से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। हालांकि अभी भी मामले सामने आ रहे हैं। चार मरीजों की चौबीस घंटे में कोरोना से मौत हो गई है। कुल 11164 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया है। संक्रमित होने वालों में रेलवे के स्टेनोग्राफर, इलाहाबाद हाईकोर्ट के लीगल एडवाइजर, मेजा के प्राइमरी टीचर और हाईकोर्ट के अधिवक्ता शामिल हैं।

Posted By: Inextlive