एलर्ट: आबकारी कार्यालय में फैल सकता है डेंगू!
प्रयागराज ब्यूरो । यह बहुत शॉकिंग है। अगर समय रहते अधिकारी और स्टाफ जागरुक नहीं हुए तो
ममफोर्डगंज स्थित आबकारी कार्यालय में डेंगू अपना कहर बरपा सकता है। क्योंकि पिछले एक सप्ताह में मलेरिया विभाग द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान में आबकारी कार्यालय में सबसे ज्यादा डेंगू लार्वा पाए गए हैं। यहां पर ऐसे 28 स्पाट चिह्नित किए गए हैं जहां डेंगू पनप रहा था और अगर इसे हटाया नहीं जाता तो आने वाले कुछ दिनों में कई मरीज सामने आ जाते।
तत्काल चेेक करिए अपना कूलर
सबसे अहम कि पिछले साल की तरह डीबीसी यानी डोमस्टिक ब्रीडिंग चेकर टीम की जांच में कूलर फिर से नंबर वन बन गया है। 60 सदस्यीय डीबीसी टीम ने एक सप्ताह में 6194 घरों को चेक किया और इनमें से 305 स्पाट में डेंगू के लार्वा पाए गए हैं। जिसमें 18्र0 कूलर शामिल हैं। इन कूलरों का पानी लंबे समय से नही बदला गया था और इसमें डेंगू पनपने लगा था। टीम ने इन सभी कूलर का पानी हटाकर इसे ठीक से साफ करने का तरीका भी बताया है। इसके साथ ही 48 डेंगू स्पाट घरों में फैले कबाड़ में मिले हैं। इन कबाड़ में बारिश के सीजन में नमी हो जाने से यहां भी डेंगू पनपने लगा था। तीसरे नंबर पर पानी की टंकियां हैं। इन ऐसी 42 टंकियों में डेंगू का लार्वा पनप रहा था।
टॉप पर तेलियरगंज और रसूलाबाद
एरिया की बात करें तो सबसे ज्यादा डेंगू का लार्वा तेलियरगंज, रसूलाबाद और मेहंदौरी में मिला है। इसके अलावा मुंडेरा के प्यारे मियां लाल बाग में भी डेंगू के लार्वा बड़ी मात्रा में पाए गए हैं। मलेरिया विभाग का कहना है कि इन इलाकों में अलग अलग स्थानों को चिंहित किया गया है। जहां जहां लार्वा मिल रहा है वहां पर आम जनता को भी जागरुक किया जा रहा है। बता दें कि यह वही एरिया हैँ जहां पिछले साल भी डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज सामने आए थे। यहां पर विभाग और प्रशासन को काफी एफर्ट करना पड़ा था। एक बार फिर इस साल लोगों की लापरवाही से स्थिति खराब हो सकती है।
बाढ़ एरिया में पर जमी नजरें
वर्तमान में शहर के तमाम एरिया में बाढ़ का पानी भरा हुआ है। कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं। इन सभी एरिया पर मलेरिया विभाग की नजर टिकी है। अधिकारियों का कहना है कि टीम को एलर्ट कर दिया गया है और जैसे ही बाढ़ का पानी वापस जाएगा, तत्काल टीमों लगाकर फागिंग और एंटी लार्वा स्प्रे कराया जाना है। जिससे यहां डेंगू को फैलने का मौका नही दिया जाएगा। टीमों को शुक्रवार को मीटिंग उनका टास्क भी बता दिया गया है।
डीबीसी टीम के मेंबर अपना काम कर रहे हैं। पहले सप्ताह में ही रिपोर्ट सामने आ गई है। कूलर में सबसे ज्यादा लार्वा मिले हैं। ममफोर्डगंज आबकारी कार्यालय में 28 जगहों पर डेंगू का लार्वा मिला है। सभी से अपील है कि कही भी साफ पानी एकत्र नही होने दें, वहां पर सबसे ज्यादा डेंगू पनपने के आसार होते हैं।
आनंद सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी प्रयागराज