-पेशी के लिए ले जाया जा रहा था प्रतापगढ़

-दोनों लापरवाह सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ALLAHABAD: खुल्दाबाद के बाल संप्रेक्षण गृह में बंद किशोर बंदी इतना शातिर निकलेगा, किसी ने सोचा भी नहीं था। वेडनसडे को इलाहाबाद से प्रतापगढ़ न्यायालय में पेशी के लिए जाने के दौरान वह स्लो स्पीड ट्रेन से कूद कर भाग निकला।

आ‌र्म्स एक्ट में पकड़ा गया था

खीरी थाना क्षेत्र के कैथवल गांव निवासी ब्रह्मादेव द्विवेदी का क्म् वर्षीय पुत्र अरुण कुमार प्रतापगढ़ में आ‌र्म्स एक्ट में पकड़ा गया था। इसी मामले में उसके खिलाफ प्रतापगढ़ न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। वह कुछ दिनों से खुल्दाबाद स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में बंद था।

रफ्तार कम होते ही हुआ फरार

वेडनसडे को प्रतापगढ़ न्यायालय में उसकी पेशी थी। पुलिस लाइन में तैनात सिपाही विपिन मौर्य और देवी दयाल उसको लेकर प्रयाग फैजाबाद पैसेंजर से निकले थे। सेवइत स्टेशन के पास ट्रेन की रफ्तार कम होते ही अरुण चलती ट्रेन से कूदकर भाग निकला। सिपाही जब तक कुछ समझ पाते और चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकते, तब तक अरुण रफूचक्कर हो चुका था। इसके बाद अधिकारियों को सूचना दी गई। ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ जीआरपी चौकी प्रयाग में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Posted By: Inextlive