हाय सकीना हाय प्यास की गूंजती रही सदाएं

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: हजरत इमाम हुसैन के छोटे से लश्कर के सिपहसालार फौजे हुसैनी के अलमदार हजरत अब्बास की शहादत पर माहे मोहर्रम की आठवीं पर विभिन्न स्थानों पर ओलमाओं ने मगीन मसाएब पढ़े। अहमदगंज स्थित ताहिरा हाऊस इमामबाड़े के अन्दर हुई मजलिस को ईरान से आए मौलाना अजमी ने खिताब करते हुए हजरत अब्बास की शुजाअत का जिक्र किया। अन्जुम रिजवी द्वारा मन्नती अलम की जियारत कराई गई। चक स्थित डिप्यूटी जाहिद हुसैन में अशरे की आठवीं मजलिस को मौलाना रजी हैदर ने खिताब किया। मौलाना ने इमाम हुसैन की बेटी सकीना की प्यास की शिद्दत को देखते हुए नहरे फोरात से पानी लेने गए हजरत अब्बास और यजीदी सेना द्वारा पानी भरे मशकीजे को तीर से छेद कर पानी बहा देने और हजरत अब्बास के दोनो बाजू कलम करने का माíमक अन्दिज में जब जिक्र किया। इसके बाद मजलिस सुर्ख व सब्ज रंग के पंजे से सजे एक दर्जन से अधिक अलम निकाले गए। साथ में करबला के वफादार घोड़े जुलजनाह को गुलाब और चमेली के फूलों से सजा कर जियारत की।

छाती पीट कर किया मातम

अन्जुमन हैदरिया रानी मण्डी के नौहाख्वान हसन रिजवी ने शायर शहंशाह सोनवी का लिखा गमगीन नौहा पढ़ा। अन्जुमन के सदस्यों ने हाथों से छाती पीट-पीट कर मातम किया। मोमनीन ने अलम व जुलजनाह पर फूल माला चढ़ा कर मन्नत व मुरादें मांगी। पान दरीबा मे इमामबाड़ा सफदर अली बेग मे हुई मजलिस मे चंगेज बेग, बाबर बेग, जहागीर ने मíसया पढ़ा। मौलाना डॉ रिजवान हैदर रिजवी ने मजलिस को खेताब किया। अन्जुमन हुसैनिया क़दीम दरियाबाद के नौहाख्वान यूशा बहादर व हुसैन मजहर ने हजरत अब्बास की शहादत व जनाबे सकीना की प्यास की शिद्दत को दर्शाता हुआ नौहा पढ़ा दरिया से सदा देता था अब्बास का लाशा-शìमदा सकीना हू, मैं शìमदा सकीना।

आज नहीं 20 को होगा सार्वजनिक अवकाश

मोहर्रम का सार्वजनिक अवकाश 19 अगस्त के स्थान पर 20 अगस्त को होगा। इस संबंध में डीएम संजय खत्री की ओर से निर्देश जारी कर दिया गया है। जिसमें बताया गया है कि अवकाश तालिका में मोहर्रम का सार्वजनिक अवकाश 19 अगस्त है। जबकि चन्द्रदर्शन के अनुसार 20 अगस्त को मोहर्रम होगा। ऐसे में सार्वजनिक अवकाश 20 अगस्त को होगा।

Posted By: Inextlive