अन्नक्षेत्र से कमा रहे अक्षय पुण्य
प्रयागराज- माघ मेला क्षेत्र में दर्जनभर प्रमुख अन्नक्षेत्रों में प्रतिदिन लाखों लोग दिन -रात प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। यह अन्नक्षेत्र माघी पूíणमा यानी 27 फरवरी तक चलेगा। माघ मेला क्षेत्र के प्रमुख अन्नक्षेत्रों में ओम नम: शिवाय प्रयागराज, ओम वाहि गुरु ऋषि आश्रम इंदिरापुरम नई दिल्ली, श्रद्धेय देवरहा बालक बाबा जी महाराज अन्नक्षेत्र, रसिक भक्तमाल, जगद्गुरु बिनैका बाबा, देवदास विरक्त धाíमक संस्थान के महंत आशीष दास महाराज, परमहंस स्वामी प्रभाकर महराज, महंत राघव दास महाराज बड़े भक्तमाल, स्वामी विमलदेव आश्रम महाराज, जगद्गुरु घनश्यामाचार्य महाराज, तपस्वी नगर और अन्य प्रमुख अन्नक्षेत्रों में भण्डारा चल रहा है। जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।
मेला में ड्यूटी करने वालों को भी मिल रहा प्रसादमाघ मेला क्षेत्र में चल रहे अन्नक्षेत्र की खास बात ये है कि यहां पर स्नानाíथयों, श्रद्धालुओं के साथ ही साथ माघ मेला में ड्यूटी करने वाले सरकारी कर्मचारी जिसमें प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य सेवा , नगर निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारी परिवार सहित पूरी श्रद्धा के साथ प्रसाद ग्रहण करते है। ओम वाहि गुरु ऋषि आश्रम इंदिरापुरम नयी दिल्ली के संत हरिवंश साहिब का कहना है कि माघ मास में तीर्थ राज प्रयागराज में कल्पवास करते हुए अन्नदान करने से अक्षय पुण्य मिलता है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को अन्नदान प्रयागराज में एक बार अवश्य करना चाहिए। श्रद्धेय देवरहा बालक बाबा जी महराज जौनपुर का कहना कि अन्नदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। ओम नम: शिवाय के पूज्य गुरुदेव का कहना है कि तीर्थराज प्रयागराज में अन्नदान करने से साक्षात स्वर्ग की प्राप्ति होती है।