इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी संक्रेटरीज ने घोषित किया रिजल्टइंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी संक्रेटरीज ऑफ इंडिया आईसीएसआई ने बुधवार को एग्जीक्यूटिव नए व पुराने कोर्स और प्रोफेशनल कोर्सेज का रिजल्ट घोषित कर दिया. प्रयागराज सेंटर से अजय अग्रवाल ने टॉप किया है. अम्बिका जायसवाल को दूसरा स्थान मिला है. दैनिक जागरण आई नेक्स्ट से बातचीत में दोनों ने कहा कि कंपनी सेक्रेटरी को ही अपना कॅरियर बनाने का फैसला लिया है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। बता दें कि आल इंडिया लेवल पर प्रोफेशनल प्रोग्राम ओल्ड सेलेबस के मॉडयूल फस्र्ट का रिजल्ट 35.55 फीसदी रहा जबकि मॉडयूल टू में 28.57 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। मॉडयूल थर्ड में 36.07 और प्रोफेशनल प्रोग्राम न्यू सेलेबस के मॉडयूल फस्र्ट में 27.38 और द्वितीय में 41.26 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है। पैरेंट्स का मिला फुल सपोर्ट


दैनिक जागरण आइनेक्स्ट से बातचीत में प्रयागराज सेंटर से फस्र्ट पोजीशन गेन करने वाले अजय अग्रवाल ने कहा कि सफलता के लिए कड़ी मेहनत की थी। कोर्स की पढ़ाई के लिए हर दिन आठ से दस घंटे तक मेहनत किया करता था। पैरेंट्स ने भी इसमें फुल सपोर्ट किया। उनके मोटीवेशन का ही नतीजा रहा कि रिजल्ट बेहतर सामने आया है। उन्होंने कहाकि कंपनी सेक्रेट्री के फील्ड में ही कॅरियर बनाना प्राथमिकता है। बताया कि उनकी माता कविता अग्रवाल गृहणी व पिता पारसनाथ अग्रवाल वकील हैं। दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली अंबिका अग्रवाल ने कहा कि सफलता हासिल करने में माता- पिता व शिक्षकों का योगदान रहा है। पढ़ाई के दौरान परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग मिला। उन्होंने सफलता पर खुशी जाहिर की।

आईसीएसआई की तरफ से बताया गया है कि 26 फरवरी को संस्थान आगामी परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म जारी करेगा। सीएस प्रोफेशनल, एग्जीक्यूटिव परीक्षाएं 1 से 10 जून, 2022 तक होंगी। इसके लिए आईसीएसआई नामांकन फॉर्म जारी करेगा, जिसे सभी उम्मीदवार अपनी आवश्यकताओं के अनुसार भर सकते हैं।

Posted By: Inextlive