हरदोई जिले में तैनात रहे 2011 बैच के आईपीएस अजय कुमार ने प्रयागराज के नए एसएसपी का कार्यभार मंगलवार की देर रात संभाल लिया. कानपुर से बीटेक की पढ़ाई के बाद विदेश में उन्हें 45 लाख रुपये के पैकेज पर नौकरी मिली. विदेश की मोटे पैकेज वाली नौकरी देश की चाहत में उन्हें रास नहीं आई. इस नौकरी को छोड़ उन्होंने आईपीएस परीक्षा की तैयारी शुरू की. पहली बार में ही उन्होंने सिविल सर्विसेज परीक्षा में 108वीं रैंक हासिल की. हैदराबाद में ट्रेनिंग के दौरान 150 बैच में में वह टॉफ 05 बेस्ट ऑफिसर्स का खिताब अपने नाम किए.


प्रयागराज ब्‍यूरो। प्रयागराज आने के पहले वह मैनपुरी, हरदोई, फिरोजाबाद में तैनात रह चुके हैं। वह मूल रूप से बस्ती जिले के देवापार गांव के निवासी हैं। बताते हैं कि जिस भी जिले में वह रहे, वहां पर वह अपराध और अपराधियों एवं करप्शन के साथ पुलिस द्वारा दुव्र्यवहार को लेकर जीरो टॉलरेंस पर काम किए। अब तक जहां भी रहे वहां जन सुनवाई और वहां अधिकारियों की उपलब्धता बेहतर रही। साहित्य, आध्यात्म, टीचिंग एवं प्रकृति वह विशेष लगाव रखते हैं। विभाग में बतौर अफसर काम करने का उनके पास दस वर्षों का गहरा अनुभव है।

Posted By: Inextlive