वीआईपी और एयरफोर्स फैमिली के लिए होगी बैठने की व्यवस्थासंगम एरिया में कराई जा रही बैरिकेटिंग

प्रयागराज ब्यूरो ।अरैल घाट से एयरशो का मस्त नजारा दिखेगा। ऐसे में भीड़भाड़ से बचना है तो फिर अरैल घाट मुफीद जगह होगी। खैर, एयरशो को लेकर तैयारी अपने चरम पर है। मंगलवार को अफसरों की टीम संगम नोज पर डटी रही। संगम एरिया में तेजी से काम चल रहा है। उम्मीद है कि छह अक्तूबर तक सारे काम पूरे कर लिए जाएंगे। प्रशासन के सामने सबसे ज्यादा चुनौती भीड़ को कंट्रोल करने की है। ऐसे में भीड़ के आने और लौटने के लिए अलग रास्ते पर विचार चल रहा है। इसके लिए बैरिकेडिंग भी कराई जा रही है।

तीन पार्ट में हो रही तैयारी
एयरशो को लेकर तीन पार्ट में तैयारी चल रही है। पहला प्रेसिडेंशियल व्यू को लेकर काम लगभग पूरा होने को है। अगले एक दो दिन में वहां पांडाल का काम शुरू हो जाएगा। दूसरा पैराटपूर्श के उतरने के लिए मैदान का समतलीकरण का काम लगभग पूरा हो गया है। वहां पर ड्रेसिंग का काम चल रहा है। तीसरा दर्शकों के लिए चिंहित स्थान पर काम अभी चल रहा है। इस एरिया में बैरिकेडिंग की जा रही है। ताकि भीड़ वीआईपी एरिया में न जा सके।

आने और जाने का रास्ता अलग
एयरशो देखने के लिए आने वाली भीड़ को कंट्रोल करने के लिए आने और जाने के लिए अलग रास्ता बनाए जाने की बात चल रही है। बांध से मेला एरिया में उतरते ही बैरिकेडिंग करके इंट्री दी जाएगी। इसके बाद वापसी के लिए बैरिकेडिंग रोड से भीड़ को वापस परेड भेजा जाएगा।

तीन हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था
एयरशो में केवल तीन हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था हो रही है। इसमें से एक हजार वीआईपी गेस्ट होंगे। जिन्हें पास जारी किए जा रहे हैं। इसके अलावा दो हजार सीट एयरफोर्स के लिए रिजर्व होगी। जिसमें एयरफोर्स के जवान और फैमिली मेम्बर्स बैठेंगे।

अफसरों की टीम ने लिया जाएजा
मंगलवार को प्रभारी डीएम गौरव कुमार, एडीएम मेला दयानंद प्रसाद, विवेक चतुर्वेदी, डीसीपी सिटी दीपक भूकर की टीम संगम एरिया में तैयारी देखने पहुंची। अफसरों ने दो दिन में काम पूरा करने का निर्देश दिया। हालांकि अस्सी फीसदी काम पूरा भी हो चुका है।

दो लाख की भीड़ का अनुमान
एयरशो को देखने के लिए करीब दो लाख की भीड़ का अनुमान लगाया जा रहा है। लोग संगम एरिया, शास्त्री पुल, नैनी यमुना पुल और अरैल घाट से एयरशो का नजारा देख सकेंगे। सबसे लंबा एरिया अरैल घाट है। ऐसे में वहां ज्यादा भीड़ जुटने की उम्मीद है। पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर लगातार बैठक कर रहा है।


दो घंटे तक सील रहेगा संगम नोज, रामघाट पर होगा श्राद्ध
एयर शो को लेकर छह और आठ अक्टूबर को संगम नोज दो घंटे तक सील रहेगा। काली मार्ग से लेकर संगम नोज और वहां से किला घाट तक पूरा क्षेत्र प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान पितृ पक्ष में होने वाले श्राद्ध कार्यक्रम रामघाट पर होगा। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की बस, जीप व कार परेड मैदान में खड़ी कराई जाएंगी। एयर शो में जिन वाहनों के लिए पास जारी किया जाएगा वही किला घाट स्थित पार्किंग स्थल तक जा सकेंगी। इन वाहनों के आने और जाने के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित किए गए हैं। एडीएम कुंभ मेला दयानंद प्रसाद ने बताया कि एयर शो के दौरान लगभग दो घंटे तक काली मार्ग से संगम नोज तक तथा किला घाट से संगम तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

Posted By: Inextlive