प्रयागराज ही के साथ उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर है. प्रयागराज से राजधानी लखनऊ आने के लिए लोगों को पांच से छह घंटों का सफर करने का इंतजार खत्म हो गया है. रविवार 27 मार्च से प्रयागराज से लखनऊ के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सेवा शुरू की गई. इससे घंटों की दूरी का सफर सिर्फ 45 मिनट में पूरा हुआ. प्रयागराज से चलने वाली फ्लाइट का समय भी रविवार से बदल गया है. निजी विमानन कंपनी इंडिगो द्वारा प्रयागराज से लखनऊ के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू की गई. पहले दिन लखनऊ से 64 यात्री आए और 56 यात्री प्रयागराज से गए. विमान सेवा का शुभारंभ फूलपुर की सांसद केसरी देवी ने किया.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। फ्लाइट रविवार को प्रयागराज से शाम 4.25 बजे रवाना हुई। जो शाम 5:10 बजे लखनऊ पहुंची। इसी तरह यह फ्लाइट लखनऊ से सुबह 7.40 बजे चलेगी और प्रयागराज 8.45 बजे पहुंचेगी। लखनऊ और प्रयागराज के बीच सीधी फ्लाइट सेवा शुरू होने से 12 शहरों को फायदा मिल रहा है। इससे 12 शहरों से सीधा हवाई संपर्क हुआ। दरअसल, प्रयागराज से चलने वाले सभी फ्लाइट का समय भी रविवार से बदल गया है। इंडिगो के अधिकारियों ने बताया कि यह कनेङ्क्षक्टग फ्लाइट है। सुबह फ्लाइट लखनऊ 7:45 बजे चलकर 8:15 बजे प्रयागराज आ गई। सुबह इससे 64 यात्री आए। यह विमान यहां से पौने नौ बजे देहरादून के लिए रवाना हुआ। फिर वहां से लौटकर प्रयागराज आया और यहां से गोरखपुर के लिए रवाना हो गया। गोरखपुर से विमान 3:55 बजे फिर प्रयागराज आया। यहां से 56 यात्रियों को लेकर 4:20 बजे लखनऊ रवाना हो गया और आधे घंटे में वहां पहुंच गया। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन से लखनऊ का सफर चार से पांच घंटे में पूरा होता है और अब आधे घंटे में ही पहुंच गए।

इन शहरों को लाभ
प्रयागराज से लखनऊ के बीच डायरेक्ट फ्लाइट सेवा शुरू होने पर यात्रियों को दिल्ली की दो, मुंबई, पुणे, बंगलुरु, भुवनेश्वर, रायपुर, बिलासपुर, इंदौर, भोपाल, देहरादून, गोरखपुर की एक-एक उड़ान उपलब्ध है।

2019 में बंद हुआ था लखनऊ से प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट का संचालन
गौरतलब है कि 2019 में प्रयागराज से लखनऊ के लिए सीधी फ्लाइट का संचालन शुरू हुआ था। अब लगभग ढाई वर्ष बाद एक बार फिर लखनऊ के लिए प्रयागराज की सीधी विमान सेवा शुरू हो रही है।

Posted By: Inextlive