13 से 15 मार्च तक ऑनलाइन बुकिंग कराने पर मिलेगी सुविधा

60 हजार सीटें फुल होने के बाद इस रेट पर नहीं होगी कोई बुकिंग

कोरोना काल में बंदी के चलते घरों में कैद रहे लोग इस साल घूमने-फिरने के लिए निकल सकते हैं। इसे कैश करने की पूरी तैयारी एयर इंडिया ने कर ली है। इसके लिए 999 रुपये में टिकट बुक कराकर सफर करने की योजना लागू की गयी है। इस प्राइज पर छह रुटों पर सफर करने का मौका मिलेगा। टिकटों की बुकिंग शुरू करने के साथ रूट चार्ट भी घोषित कर दिया गया है। प्लान के साथ ही यह भी बता दिया गया है कि कब इस योजना को क्लोज कर दिया जाएगा।

तीन दिन ही मिलेगा मौका

999 रुपये में फ्लाइट से सफर की आस रखने वालों को एयर इंडिया की तरफ से कुल तीन दिनो का मौका दिया गया है। 13 से 15 मार्च के बीच टिकट बुक कराने वालों को इस फेयर प्राइज पर हवाई सफर का मौका मिलेगा। टिकटों की बुकिंग सिर्फ आनलाइन मोड में की जाएगी। इस दौरान बुक कराए जाने वाले टिकट पर समर सीजन में यात्रा की जा सकेगी। अधिकारियों की माने तो गíमयों की छुट्टियों के दिनों में सफर करने वालों की संख्या बढ़ जाती है। तब टिकट का रेट भी काफी हाई हो जाता है। इससे तमाम लोग ऐसे होते हैं जो टिकट के अभाव में यात्रा निरस्त करने पर मजबूर होते हैं। इन्हें ही ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया ने यह प्लान इंट्रोडयूज किया है।

प्रयागराज से दिल्ली जाने का मौका

फेयर और आनलाइन टिकट बुकिंग की डेट डिक्लेयर करने के साथ ही एयर इंडिया (एलायंस एयर) ने रूट चार्ट भी जारी कर दिया है। रूट चार्ट के अनुसार प्रयागराज के पैसेंजर्स को यहां से दिल्ली तक जाने के यह किराया पे करना पड़ेगा। दिल्ली पहुंचने के बाद वह जयपुर की फ्लाइट ले सकता है। लेकिन इसके लिए अलग से टिकट बुक कराना होगा। इसी प्रसाद हैदराबाद से बेलगाम, अहमदाबाद से कांडला, बंगलुरु से कोच्ची और कोझिकोड से बंगलुरु की यात्रा करने वाले पैसेंजर्स भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। यानी प्रयागराज में रहने वाला एक परिवार व्यक्ति दो हजार से भी कम रुपये में जयपुर तक का सफर कर सकता है। समर ऑफर के टिकटों की आनलाइन बुकिंग शनिवार से शुरू कर दी गयी है। इस प्राइज प्वाइंट पर फ्लाइट का टिकट बुक कराने का मौका सिर्फ सोमवार तक ही मिलेगा। इस दौरान यदि 60 हजार टिकट बिक जाते हैं तो फेयर स्कीम को ब्रेक कर दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive