दिल्ली तक हवाई सेवा नौ मई तक निरस्त
कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से एलायंस एयर ने लिया निर्णय
दिल्ली, भोपाल, भुवनेश्वर व देहरादून की उड़ान मंगलवार को भी रही कैंसिल दिल्ली सरकार ने छह दिन के लिए लाकडाउन लगा दिया है। इससे हवाई सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। एलायंस एयर ने नौ मई तक दिल्ली की उड़ानों को निरस्त कर दिया है। दिल्ली में लॉकडाउन का असर दिल्ली में 20 से 26 अप्रैल तक लाकडाउन लगा दिया गया है। कोविड संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हालात और संक्रमण पर नियंत्रण के लिए हर संभव प्रयास भी किए जा रहे हैं। ऐसे में एलायंस एयर ने दिल्ली तक हवाई सफर पर नौ मई तक रोक लगाई है। बताया जा रहा है कि हालात में सुधार नहीं हुए तो निरस्तीकरण की तिथि और बढ़ाई जा सकती है। वहीं, एलायंस एयर की बिलासपुर व दिल्ली की फ्लाइट मंगलवार को निरस्त रही।भोपाल व देहरादून की फ्लाइट रही निरस्त
इंडिगो की देहरादून की फ्लाइट 18 अप्रैल को ही शुरू हुई। लेकिन, मंगलवार को यह उड़ान निरस्त रही। इसके अलावा दिल्ली, भोपाल, देहरादून की फ्लाइट भी मंगलवार को भी निरस्त रही। भुवनेश्वर के लिए वेबसाइट पर बुधवार का शेड्यूल नहीं दिख रहा है। माना जा रहा है कि बुधवार को भी यह उड़ान निरस्त रहेगी।