दस किमी के एरिया में ड्रोन उड़ाने पर लगा है प्रतिबंध जिला प्रशासन से वायुसेना ने मांगी है अनुमति


प्रयागराज ब्यूरो । आठ अक्टूबर को होने वाले एयरफोर्स डे की तैयारियां जोरों पर हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन और एयरफोर्स पूरी तरह से सुरक्षा पर मुस्तैद हैं। शनिवार को एयरफोर्स की ओर से जिला प्रशासन से अनुमति मांगी गई है जिसमें कहा गया है कि संगम एरिया के दस किमी की परिधि में ड्रोन उड़ाया गया तो उसे नष्ट कर दिया जाएगा। बता दें कि इस आयोजन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। जिसको लेकर काफी एहतियात बरती जा रही है। सरकुलेटिंग एरिया पर कड़ी नजर
एक अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक संगम के सरकुलेङ्क्षटग एरिया में ड्रोन व पतंग उड़ाने तथा लेजर लाइट पर पहले ही प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी हो चुके हैं। ऐसा इसलिए कि एयर शो के दौरान देश के महंगे और अति आधुनिक लड़ाकृ विमान करतब दिखाएं तो उनकी सुरक्षा पर खतरा न उत्पन्न होने पाए। यही कारण है कि इस प्रकार के आदेश जारी किए जा रहे हैं। कल से लगाई जाएंगी वार्निंग लाइट


इसके साथ ही यमुना पर बने दोनों पुल, गंगा पर बने शास्त्री ब्रिज, संगम के आसपास कीडगंज, मु_ीगंज, बलुआघाट, अलोपीबाग, अल्लापुर, दारागंज, बैरहना, रामबाग, झूंसी तथा अरैल क्षेत्र में स्थित टावरों व ऊंची इमारतों पर सोमवार से वार्निंग लाइट लगाने का काम शुरू हो जाएगा। ऐसे 315 टावर व ऊंची इमारतें चिन्हित की गई हैं, जहां वार्निंग लाइट लगाई जाएगी। गंगा और यमुना को पार करने के लिए बिजली के ऊंचे टावरों पर भी वार्निंग लाइट लगाई जाएगी। वहीं 185 स्थानों पर बिजली के तारों पर लोकेटर बाल लगाए जाएंगे।तिरंगा लाइट से होंगे रौशनआयोजन के दौरान शहर के 96 स्थान तिरंगा लाइट से जगमग होंगे। सुरक्षा की दृष्टि से आयोजन के दौरान एक मोटर एंबुलेंस किला घाट पर तथा वहां पर अस्थायी रेफरल अस्पताल बनेगा। एसडीआरएफ की 23 तथा एनडीआरएफ की एक टीम तैनात रहेगी। स्वास्थ्य, सफाई, पानी, मोबाइल टायलेट का भी प्रबंध हो रहा है। एयरफोर्स शो का रिहर्सल तीन अक्टूबर से स्टार्ट होगा। पूर्व में कई बैठकों के दौरान डीएम नवनीत सिंह चहल ने जिला प्रशासन के अफसरों को कई दिशा निर्देश भी दिए हैं। नंबर गेम-315 से ज्यादा टावरों, ऊंची इमारतों पर लगाई जाएगी वार्निंग लाइट-185 स्थानों पर बिजली के तारों पर लगाए जाएंगे लोकेटर बाल- 96 स्थान तिरंगा लाइट से किए जाएंगे रौशन- 23 एसडीआरएफ की टीमें एयर शो के दौरान रहेंगी तैनात- एकएनडीएआरएफ की टीम को रहना होगा मुस्तैद- 8

अक्टूबर को एयरफोर्स डे के दौरान लड़ाकू विमान दिखाएंगे आसमान में करतब

--

Posted By: Inextlive