पड़ताल के बाद पूरामुफ्ती पुलिस ने बॉडी को भेजा पोस्टमार्टम हाउस


प्रयागराज ब्यूरो ।खाना खाकर शुक्रवार रात कमरे में सो रहे एयरफोर्स में तैनात कांस्टेबल 45 वर्षीय गोरखनाथ सिंह यादव मौत हो गई। शनिवार सुबह कमरे में उसकी बॉडी देखकर परिवार में कोहराम मच गया। रोने पीटने की आवाज सुनकर कॉलोनी के दूसरे कर्मचारी व उनके परिवार जा पहुंचे। एयरफोर्स के अफसरों द्वारा जानकारी पूरामुफ्ती पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पूरामुफ्ती पुलिस ने छानबीन के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पोस्टमार्टम बाद पुलिस द्वारा मौत का कारण हार्टअटैक बताया गया।

कॉलोनी में रहता था परिवार संग
गाजीपुर जिले के जमनिया थाना क्षेत्र स्थित लाहुरा गांव निवासी राम बली यादव के तीन बेटों में दूसरे नंबर पर रहे गोरखनाथ सिंह यादव एयरफोर्स में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। बताते हैं कि एयरफोर्स कैंपस की कॉलोनी में गोरखनाथ परिवार के साथ रहता करते थे। परिवार में पत्नी सुमित्रा देवी व दो बेटे और दो बेटियां हैं। पूछताछ में परिजनों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात तक सब कुछ ठीक था। खाना पीना के बाद सभी अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। सुबह परिवार वालों ने देखा तो गोरखनाथ की बॉडी बिस्तर पर पड़ी थी। यह देखते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। उनकी आवाज सुनकर कॉलोनी के लाग जा पहुंचे। घटना की जानकारी एयरफोर्स अफसरों के जरिए पूरामुफ्ती पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे कमरे की गहन छानबीन की। इसके बाद पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पुलिस के द्वारा मौत का कारण हार्टअटैक बताया गया है। हालांकि परिजनों ने कहा कि उसे कोई बीमारी नहीं थी।


प्राप्त सूचना पर छानबीन के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा। बॉडी पर चोट जैसे कोई निशान नहीं है। प्रथम दृष्टया देखने से प्रतीत हो रहा कि हार्ट अटैक हुआ होगा।
उपेंद्र प्रताप सिंह, थाना प्रभारी पूरामुफ्ती

Posted By: Inextlive