प्रयागराज में सांसद केसरी देवी और मेयर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने भुवनेश्वर और भोपाल फ्लाइट का किया शुभारंभ मुख्यमंत्री ने गोरखपुर-लखनऊ फ्लाइट को दिखाई हरी झंडी आगरा से भोपाल और बेंगलुरु की शुरू हुईं हवाई उड़ान आगरा से दो और शहरों के लिए शुरू हो रही उड़ान।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उड़ान योजना के साथ उड़ान भरते हुए रविवार को उत्तर प्रदेश के तीन एयरपोर्ट से पांच शहरों के लिए हवाई उड़ान शुरू हुई। एलाइंस एयर (एयर इंडिया) की गोरखपुर-लखनऊ पहली फ्लाइट ) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय नागरिक, उड्डयन व शहरी विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी और उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने हरी झंडी दिखाकर नई उड़ान सेवा का शुभारंभ किया। वहीं प्रयागराज में सांसद केसरी देवी पटेल और मेयर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने भुवनेश्वर के पैसेंजर्स को बोर्डिग पास देकर विमान रवाना किया। इसके अलावा आगरा-भोपाल और आगरा-बेंगलुरु की फ्लाइट शुरू हुईं। सोमवार से आगरा-मुंबई (इंडिगो) और आगरा-अहमदाबाद (इंडिगो) की उड़ान प्रारंभ होगी।

सांसद व मेयर ने यात्रियों को बोìडग पास देकर रवाना किया

रविवार को सांसद केसरी देवी और मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने भुवनेश्वर के पैसेंजर्स को बोìडग पास देकर विमान रवाना किया। 78 सीटर विमान सुबह 09:45 बजे आया था और यहां से 10:30 बजे यहां से रवाना हुआ। यह विमान दो घंटे में भुवनेश्वर पहुंचेगा। दूसरी फ्लाइट भोपाल से सुबह 11 बजे आएगी और 11:20 बजे यहां से रवाना हुई। एयरपोर्ट डायरेक्टर अंचल प्रकाश व इंडिगो एयरलाइंस के प्रभारी स्टेशन मैनेजर पीयूष मेहरोत्रा ने अतिथियों का स्वागत किया। सांसद और मेयर ने दीप प्रज्जवलित करते हुए भुवनेश्वर के लिए शुरू हुई पहली उड़ान की पहली यात्री श्वेता शुक्ला को बोìडग पास दिया।

नया शेड्यूल लागू

रविवार से प्रयागराज एयरपोर्ट से डीजीसीए द्वारा जारी समर शेड्यूल के अनुसार

4:25 शाम पर प्रयागराज से बंग्लूरू

4:35 शाम पर प्रयागराज से दिल्ली एवं 5:40

2:25 दोपहर पर प्रयागराज से मुम्बई

11 बजे सुबह प्रयागराज से पुणे

04 बजे शाम को प्रयागराज से गोरखपुर

10:30 बजे सुबह प्रयागराज से कोलकाता

8:35 बजे सुबह प्रयागराज से रायपुर

2:55 बजे दोपहर प्रयागराज से बिलासपुर

11:20 बजे सुबह प्रयागराज से भोपाल

10:30 बजे सुबह प्रयागराज से भुवनेश्वर

इन शहर के लिए हवाई सेवा

- भोपाल, भुवनेश्वर, दिल्ली, मुम्बई, बंग्लौर, पुणे, गोरखपुर, बिलासपुर, कोलकता, रायपुर

भुवनेश्वर और भोपाल के लिए शुरू हुई उड़ान के रूप में प्रयागराज वासियों को हाली का तोहफा मिला है। प्रधानमंत्री जी की उड़ान योजना के तहत यह सब संभव हो पा रहा है।

केसरी देवी पटेल, सांसद फूलपुर

हवाई उड़ान का लाभ हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है। हवाई चप्पल पहनने वाला भी आज हवाई उड़ान कर रहा है। घंटो का लगने वाला सफर कुछ ही घंटों में पूरा हो रहा है।

अभिलाषा गुप्ता नन्दी, मेयर प्रयागराज

Posted By: Inextlive