विज्ञान परिषद में शायर-ए -आजम जनाब मिर्जा गालिब की जयंती पर सम्मान समारोह एवं गजल भरी शाम आयोजित की गई. कार्यक्रम में शहर के उदयीमान कलाकार त्रंबकेश्वर नाथ चतुर्वेदी को 'एजाज- ए -फनकार अवार्ड से सम्मानित किया गया एवं उनकी गजलों की प्रस्तुति भी हुई. शुरुआत अध्यक्ष लोकेश शुक्ल मुख्य अतिथि प्रो अली अहमद फातिमा विशिष्ट अतिथि उस्ताद शमशाद अहमद खा अशोक जैन डा शांति चौधरी राजू जायसवाल रवीन्द्र नाथ ओझा ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। लोगों की फरमाइश पर ऋयंबेकश्वर और शमशाद शाह ने 'आह को चाहिए एक उम्र असर होने तक, दिले नादान तुझे हुआ क्या है, दिल ही तो है आदि गाकर महफिल में रंग जमा दिया। संचालन विवेक रंजन ने किया। संगतकर्ता में सूर्या भट्ट (तबला), दुर्गेश (कीबोर्ड) पर रहे। अतिथियों का स्वागत गजल गायक आशुतोष श्रीवास्तव एवं संस्था अध्यक्ष शरद चंद्र श्रीवास्तव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन संस्था सचिव श्वेता श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ संगीत प्रेमीजन, संस्था के पदाधिकारी, मुक्ति शर्मा, प्रीत बाजपेयी, कमलेश जोशी समेत कई लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive