शिवकुटी एरिया में हुआ था विवाद लूट का आरोप चालक गिरफ्तारअपर शासकीय अधिवक्ता एजीए देवेश कुमार ङ्क्षसह के साथ लूटपाट व मारपीट का मामला सोमवार को सामने आया. घटना की खबर मिलते ही शिवकुटी थाने में हड़कंप मच गया. तहरीर पर पुलिस ने असिस्टेंट कमिश्नर सिद्धार्थ ङ्क्षसह व उनकी पत्नी एक्साइज इंस्पेक्टर नीरजा ङ्क्षसह एवं चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. सिद्धार्थ की तहरीर पर केस दर्ज नहीं होने से नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस चालक को गिरफ्तार करके मामले की जांच में जुट गई है. घटना रविवार रात की बताई गई.


प्रयागराज (ब्यूरो)। शिवकुटी एरिया के मेंहदौरी कॉलोनी निवासी देवेश कुमार ङ्क्षसह एजीए हैं। उनका आरोप है कि रविवार रात वह कार ठीक कराकर घर लौट रहे थे। वह जैसे ही घर के पास पहुंचे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में वह बाल-बाल बच गए। उन्होंने कहा कि बोलेरो पर नजर पड़ी तो उसमें बैठे लोगों को पहचान गए। बोलेरो में पड़ोसी सिद्धार्थ अपनी पत्नी के साथ बैठे थे। वह शिकायत करने के लिए पहुंचे तो सिद्धार्थ व उनका ड्राइवर बाहर मिल गया। ड्राइवर द्वारा तेज गाड़ी न चलाने की बात कही तो सिद्धार्थ बोल पड़े। आरोप है कि वह खुद को अधिकारी बताते हुए जेल भेजवाने की धमकी देने लगे। पत्नी के ललकारने पर हमला
विरोध पर आरोपित की पत्नी ने ललकारते हुए मारने के लिए कहा। इस पर सिद्धार्थ बोलेरो से डंडा निकालकर उन पर हमला कर दिए। हमले की वजह से उनका मोबाइल गिर की टूट गया। आरोप तो यह भी है कि ड्राइवर के साथ सिद्धार्थ ने उनके हाथ की अंगूठी व दो हजार रुपये भी छीन लिए। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए एजीए थाने पहुंचे। इस बीच असिस्टेंट कमिश्नर भी वहां पहुुंच और मुकदमा दर्ज करने की बात कहने लगे। मगर कुछ ही देर में अधिवक्ताओं की भीड़ लग गई। पुलिस ने एजीए की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमा दर्ज नहीं होने से दूसरे पक्ष के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।

एजीए की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जो भी हकीकत सामने आएगी उसी के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।मनीष त्रिपाठी, थानाध्यक्ष शिवकुटी

Posted By: Inextlive