छह माह बाद आज से प्राइमरी स्कूलों में लौटेगी रौनक
कोरोना की सेकेंड वेव के बाद पहली बार खुलेंगे प्राइमरी स्कूल
दिन भर स्कूलों में चलती रही बच्चों के वेलकम की तैयारियां prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से बंद चल रहे प्राइमरी के स्कूल भी बुधवार से खुल जाएंगे। शासन की ओर से इसके लिए पहले से निर्देश दिया गया था। ऐसे में प्राइमरी के स्टूडेंट्स के स्कूल आने को लेकर मंगलवार को पूरे दिन स्कूलों में तैयारियां चलती रही। जिससे बच्चों की सुरक्षित ऑफलाइन क्लासेस का संचालन हो सके। सरकारी के साथ ही प्राइवेट स्कूलों में भी मंगलवार को प्राइमरी क्लासेस में सेनेटाइजेशन से लेकर दूसरी तैयारियां चलती रही। साथ ही क्लास की सीटों के बीच आवश्यक दूरी को बनाए रखने की सेटिंग भी चलती रही। क्लासरूम में कोरोना से बचाव के लगे स्लोगनकोरोना की थर्ड वेव की आशंका के बीच 1 सितंबर से खुल रहे प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करने का निर्देश है। ऐसे में स्कूलों की ओर से क्लासरूम में बचाव के लिए स्लोगन आदि लगाने की प्रक्रिया भी जारी रही। साथ ही क्लास टीचर्स को भी स्कूलों की ओर से कड़े निर्देश दिए गए हैं। जिससे क्लास रूम में भी कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन किया जा सके। स्कूल में बच्चों के प्रवेश के लिए भी अलग-अलग गेट निर्धारित किए गए हैं। एसएमपीपीएस की प्रिंसिपल रविन्दर बिरदी ने बताया कि स्टूडेंट्स को तीन ग्रुप में बांटा गया है। 9वीं से 12वीं ग्रुप ए, 6 से 8वीं तक ग्रुप बी और 1 से 5वीं तक ग्रुप सी। तीनों ही ग्रुप के स्टूडेंट्स को अलग-अलग गेट से इंट्री की व्यवस्था की गई है। जिससे किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो सके।
पैरेंट्स को देना होगा वैक्सीनेशन रिपोर्ट सिटी के कुछ स्कूलों ने प्राइमरी के स्टूडेंट्स को बुलाने से पहले उनके पैरेंट्स से कोरोना वैक्सीनेशन की रिपोर्ट भी मांगी है। जिससे संक्रमण को रोका जा सके। इसके साथ ही पैरेंट्स को भी स्कूलों की ओर से गाइड लाइन पालन करने के लिए बच्चों को तैयार करने के लिए कहा गया है। गवर्नमेंट स्कूलों में भी मंगलवार को दिन भर तैयारियां चलती रही।