कालिंदीपुरम में राधाकुंज कॉलोनी स्थित जनरल स्टोर में चोरी करने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों चोरी के पहले बंद घरों की तलाश और रेकी किया करते थे. वारदात के बाद सुरक्षित निकलने का पूरा रास्ता भी खोजने के बाद वे वारदात को अंजाम देते थे. उस दुकान को टारगेट करते थे जहां कैमरे न लगे हों. धूमनगंज पुलिस को यह बातें पूछताछ में खुद चोरों द्वारा बताई गईं. तलाश में इनके पास से पुलिस को 9500 रुपये मिले हैं. चुराए गए सारे सामानों का वह खुद उपयोग कर डाले.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पुलिस के मुताबिक राजाकुंज निवासी राहुल गुप्ता मोहल्ले में ही जनरल स्टोर चलाते थे। भाई दूज वाले दिन इस जनरल स्टोर में चोरी हुई थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस चोरों की तलाश में थी। मंगलवार सुबह 120 फिट रोड के पास से तीनों संदिग्ध हालत में पुलिस द्वारा पकड़ गए। गिरफ्तार किए गए चोरों का नाम राजेश कुमार गौतम व रमेश कुमार गौतम निवासीगण वरसाना सेक्टर राजरूपपुर और राहुल कुमार गुप्ता निवासी सुगम बिहार कॉलोनी राजरूपुर थाना धूमनगंज बताया गया। दुकान से चुराए गए 25000 रुपये और सामान तीनों आपस में बांट लिए थे।

तीनों शातिर किस्म के चोर हैं। इनकी तलाश जनरल स्टोर में चोरी के बाद से ही थी। मुखबिर की सटीक सूचना पर तीनों को गिरफ्तार किया गया।तारकेश्वर राय, इंस्पेक्टर धूमनगंज

Posted By: Inextlive