मुबई के बाद अब दिल्ली की ओर प्रवासियों का रुख
लगभग सभी ट्रेनों में सीटें हो चुकी हैं आलमोस्ट फुल
कोविड की दर कम होने के बाद प्रवासी फिर अपने काम पर लौटने लगे हैं। प्रयागराज से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची लंबी हो रही है। 15 दिन पहले सीटें खाली थीं। वातानुकूलित कोच तो हफ्तेभर पहले तक खाली जा रहे थे। अब पांच से आठ जून तक प्रतीक्षा सूची है। पाबंदी लगने पर लौटे थे प्रवासी कोरोना की दूसरी लहर आई तो राज्य सरकारों ने पाबंदी लगाना शुरू कर दिया। पिछली बार झेली गई दुश्वारियों को याद कर प्रवासी अपने घर लौट आए। अब कोरोना के केस मिलने कम हुए तो वे फिर रोजगार के लिए निकलने लगे। दिल्ली जाने वाली करीब 90 फीसद गाडि़यों में जगह नहीं है। साप्ताहिक गाडि़यों में भी प्रतीक्षा सूची लंबी हो रही है। जून तक चल रही वेटिंग02417 प्रयागराज एक्सप्रेस समेत 02423 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल, 02559 मंडुवाडीह-नई दिल्ली शिवगंगा स्पेशल, 02303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा स्पेशल, 02561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी स्पेशल, 02323 हावड़ा-बाड़मेर स्पेशल, 02801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम स्पेशल, 02397 गया-नई दिल्ली महाबोधि स्पेशल, 02233 गाजीपुर सिटी- आनंद विहार सुहैलदेव स्पेशल, 02549 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट स्पेशल, 05955 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मापुत्र स्पेशल, 02427 रीवा-आनंद विहार रीवा स्पेशल, 04217 प्रयागराज संगम-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस में पांच से आठ जून तक वेटिंग लिस्ट चल रही है।