लखनऊ में बुधवार को अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर स्थित बंगला कुर्क करने के बाद पुलिस ने अब मुंबई और दिल्ली में उसके इंवेस्टमेंट प्रापर्टी की पड़ताल में जुट गयी है. इन दोनों शहरों में अतीक खुद या उनके परिवार के नाम सम्पत्ति होने का अंदेशा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली और मुंबई में भी माफिया के फ्लैट होने की जानकारी मिली है. इसकी जानकारी जुटायी जा रही है. डिटेल मिलने के बाद संबंधित राज्यों की पुलिस से सम्पर्क किया जायेगा. वहां से डिटेल मांगी जायेगी. वहां से रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की दिशा में कदम आगे बढ़ाये जायेंगे.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। आइएस-227 गैंग के मुखिया अतीक अहमद के लखनऊ स्थित बंगले को कुर्क करने पहुंची पुलिस यहां की आभा देखकर दंग रह गयी। बंगले के भीतर ही स्वीमिंग पूल तक का इंतजाम था। तीन सर्वेंट क्वार्टर भी थे। बुधवार को धूमनगंज पुलिस जब वहां कुर्की की कार्रवाई करने के लिए पहुंची तो बंगले को देख तमाम पुलिसकर्मी अचरज में पड़ गए। पुलिस टीम ने बताया कि कार्रवाई से पहले ही वहां से गृहस्थी के सभी सामान हटा लिए गए थे। सर्वेंट क्वार्टर तक में सिर्फ पंखे मिले। पुलिस का कहना है कि लखनऊ के सीतापुर रोड पर स्थित बंगला वर्ष 2018 में अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन के नाम पर खरीदा गया था। यहां बेटे से लेकर परिवार तक तमाम सदस्य रहते भी थे। अतीक के जेल जाने के बाद पुलिस ने सख्ती शुरू की तो सभी लोग वहां से चले गए थे। करीब आठ सौ वर्ग मीटर में बने बंगले की कीमत आठ करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस को अंदेशा है कि माफिया ने अपराध के जरिए अर्जित किए गए पैसे से ही इस बंगले को खरीदा और रेनोवेट कराया था। रजिस्ट्री पत्नी के नाम करवायी गयी ताकि किसी की नजर न पड़े।

सभी माफिया की संपत्तियों का पता लगाया जा रहा है। शिक्षा माफिया करोड़ों रुपये की चल व अचल संपत्ति की जानकारी हुई है। उसकी प्रापर्टी को भी कुर्क करने के लिए जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी गई है। आदेश मिलते ही संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।शैलेश कुमार पांडेय एसएसपी, प्रयागराज

Posted By: Inextlive