मंथन के बाद तैयार हुई अतीक से पूछे जाने वाले सवालों की लिस्ट
प्रयागराज ब्यूरो । उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए धूमनगंज पुलिस को माफिया अतीक अहमद और उसके छोटे भाई अशरफ की चार दिन रिमांड मिल गई है। अतीक अहमद और अशरफ 13 से 17 अप्रैल की शाम पांच बजे तक करीब 96 घंटे पुलिस रिमांड पर रहेंगे। इस दौरान पुलिस उमेश पाल हत्याकांड मामले में पूछताछ करेगी। माफिया ब्रदर्स से राज उगलवाने के लिए सवालों सूची तैयार है। इस तैयार सवालों के लिस्ट से असफरों की स्पेशल टीम ने गुरुवार शाम को रिमांड पर लेते ही पूछताछ शुरु कर दी है। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के हाथ लगे 18 सवालों में से कई के जवाब में माफिया ब्रदर्स फंस सकते है। क्योंकि, कुछ सवाल ऐसे हैं जिसे उमेश पाल हत्याकांड में परिवार के सदस्यों से पूछताछ में सामने आये तथ्यों से ही तैयार किये गये हैं।
पहला सवाल
जेल के अंदर फोन इस्तेमाल करते वक्त कितने सिम का प्रयोग होता था। इस सवाल के जवाब में ना करने का ऑप्शन बेहद कमजोर है क्योंकि स्पेशल टीम के पास एक वीडियो है जिसमें बहन आयशा नूरी व अशरफ की पत्नी व बेटी प्रेस कांफ्रेंस करती हुई नजर आ रही है। उसमें आयशा नूरी साफ-साफ बोल रही है कि उनका भाई अतीक जेल से मंत्री नंदी को उधार दिए गए पांच करोड़ रुपये मांगने के लिए कई बार फोन किया था।
यह सवाल अतीक व अशरफ से अलग-अलग पूछा जायेगा। शूटर गुलाम हसन से अंतिम बार कब और कहां मुलाकात हुई थी। पुलिस के पास जो जानकारी पहुंची है उसके मुताबिक शूटआउट कांड से पहले गुलाम हसन अशरफ से एक बार मुलाकात असद के जरिए किया था। यह बरेली जेल की सीसीटीवी फुटेज से पुष्ट हो चुका है। तीसरा सवाल
यह सवाल असलहों से संबंधित है। जैसे असलहा कहां से आता था। कौन लेकर आता था। चकिया स्थित टूटे हुये दफ्तर से मिले आधा दर्जन से अधिक असलहों के बारे में क्या कुछ जानता है। चौथा सवाल
इसमें आईफोन का जिक्र किया गया है। आईफोन खरीदने के लिए पैसा किसने दिया था। किस एप के जरिए सभी लोग के साथ कनेक्ट होते थे। हत्याकांड से पहले आईफोन क्यों खरीदना पड़ा। जेल के अंदर उसके पास कितने आईफोन थे।
पाचवां सवाल
यह शाइस्ता परवीन से जुड़ा हुआ है। जेल में पति अतीक से मिलने के बाद शाइस्ता परवीन 19 फरवरी को शॉर्प शूटर साबिर से मिलती हुई नजर आ रही थी। इस सीसीटीवी फुटेज में साबिर सफेद कमीज में शाइस्ता के साथ चलता हुआ नजर आ रहा था।
यह सवाल बली पंडित से जुड़ा हुआ है। अतीक अहमद का खास कहे जाने वाले बली पंडित से शाइस्ता परवीन ने उसके घर जाकर मुलाकात की थी। सातवां सवाल
यह सवाल 75 सेकेंड तक बहनोई से हुई बातचीत पर केन्द्रित है। अतीक ने साबरमती जेल से अखलाक को कॉल 75 सेकेंड तक बातचीत की थी। पुलिस की माने तो दोनों के बीच जो बातचीत हुई, उसे गोपनीय रखा गया है। इसके बाद 3/4 मार्च को पेटीएम से मेरठ से कुछ रकम गुजरात में एक व्यक्ति को भेजी गई, जो अतीक का केयर टेकर है। आठवां सवाल
विजय चौधरी उर्फ उस्मान अतीक के संपर्क में पहले आया था या अशरफ के। पुलिस ने जानकारी व सबूत के साथ जुटा रखा है कि उस्मान अशरफ के टॅच में आया था। अशरफ ने भाई अतीक को मैसेज पहुंचाया। उस्मान को शाइस्ता भाभी से कुछ पैसा दिलवा देना। फोन दिलवाने की जिम्मेदारी असद के ऊपर थी। नौवां सवाल
फरार चल रही पचास हजार की इनामी शाइस्ता कहां है। उसे कौन पनाह दे सकता है।
दसवां सवाल
यह सवाल बार-बार हुये ट्रांजैक्शन से जुड़ा है। पुलिस के पास कुछ ऐसे अकाउंट डिटेल है जिसमें कम दिनों में अच्छा-खासा ट्रांजैक्शन हुआ है। यह पैसा इतने कम समय में क्यों और कहां से अरेंज किये गये। सूत्र बताते हैं कि एक अकाउंट शाइस्ता और दूसरा असद चला रहा था। एक अकाउंट ऐसा भी मिला है जो असद के नाम पर नहीं है। लेकिन उस अकाउंट का एटीएम असद ही यूज करता था।
यह सवाल अतीक के मुंशी राकेश से जुड़ा है। उसके पास लाखों रुपये रखवाये गये थे। अतीक के टूटे हुये दफ्तर से मिले 74 लाख रुपये से राकेश का क्या नाता है। आखिर उसको क्यों इतना पैसा दिया गया था। बारहवां सवाल
अतीक के टूटे हुये दफ्तर से एक रजिस्टर, फोन व आधार कार्ड मिला था। इस रजिस्टर में काफी लोगों के नाम के साथ कुछ कोड वर्ड का इस्तेमाल किया गया है। कोड को ब्रेक करने की कोशिश भी होगी। तेरहवां सवाल
यह सवाल असद और एहजम के बर्थ सर्टिफिकेट व तमाम डाक्यूमेंट से जुड़े होने की संभावना है। इनके फर्जी आधार कार्ड बनवाने की जरूरत क्यों पड़ी।
चौदहवां सवाल
अतीक व अशरफ से पहले अलग-अलग फिर एक साथ बैठाकर यह सवाल पूछा जायेगा। उमेश पाल पर 24 फरवरी से पहले कब-कब और कहां पर अटैक करने की योजना बनाई गयी थी। पुलिस को घटना से कुछ दिन पहले कुछ संदिग्ध गाडिय़ों द्वारा पीछा व घर के आसपास घूमने के संकेत मिले हैं।
उमेश पाल की हत्या में शामिल सभी लोगों का चेहरा खुला रखने के पीछे क्या मकसद था। असद को गाड़ी से उतरने का मर्डर प्लान में शामिल था या नहीं। सोहलवां सवाल
यह सवाल सफदर को लेकर होगा। सफदर वही है जिस पर अतीक एंड कंपनी को कारतूस व हथियार सप्लाई का आरोप है। इसका कुछ दिन पहले मकान भी बुलडोजर से गिराया गया था। सफदर गन हाउस मालिक है। सत्रहवां सवाल
इसमें शूटर साबिर के दो नली बंदूक का जिक्र होगा। 24 फरवरी को साबिर ने अंतिम गोली जिस गन से चलायी थी वह कहां। साबिर घटना के बाद कहां छिपा है। अठारहवां सवाल
घटना के वक्त चौथे नंबर का बेटा एहजम कहां था। परिवार के लोगों के पास कौन-कौन से मोबाइल नंबर है। बाक्स
सात राउंड में तैयार हुई सवालों की सूची
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक और अशरफ को रिमांड पर लेकर होने वाली पूछताछ के लिए तैयार किये गये सवालों की लिस्ट काफी माथापच्ची के बाद तैयार की गयी है। सूत्र बताते हैं कि इसमें उच्चाधिकारी भी इनवाल्व थे। इसमें उन सभी सवालों को शामिल किया गया है इसके बारे में पुलिस को पहले से ही कुछ न कुछ पता है। इस लिस्ट को सात राउंड में तैयार किया गया है।