कैंट स्थित राजापुर का मामला नगर निगम से मिला नोटिस तो हुआ खुलासा कर्नलगंज पुलिस ने चार आरोपितों पर दर्ज किया जालसाजी का मुकदमासरकारी सिस्टम के लचीलेपन व खामियों का फायदा उठाकर जालसाजों ने मुर्दे का जिंदा कर मकान का बैनामा करा लिया. कैंट स्थित राजापुर इलाके में एक पुस्तैनी मकान को हड़पने की नियत से जालसाजों ने करीब 39 साल पूर्व मृत बुजुर्ग को जिंदा कर फर्जी बैनामा करा लिया. मामला तब खुला जब पीडित को नगर निगम की ओर से दाखिल खारिज के लिए किये गये आवेदन के संदर्भ में नोटिस मिला. पीडि़त की शिकायत पर एसएसपी के आदेशानुशार कर्नलगंज पुलिस ने महिला सहित चार आरोपितों के खिलाफ धोखाधडी एवं जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। राजापुर निवासी रवि कुमार ने एसएसपी से शिकायत की थी कि उसके बाबा बाबू श्रीनाथ के नाम पुस्तैनी मकान है और बाबा की मौत लगभग 39 साल पूर्व हो चुकी है। इसके अलावा उसके पिता रामलाल की भी मौत 26 साल पहले हो गयी है। वह पढ़ा लिखा नहीं था जिस कारण अपना नाम नगर निगम के अभिलेख में दर्ज नहीं करा सका। जिसका फायदा उठाते हुए 2017 में मोहल्ले का ही अपराधी प्रवृत्ति के विशाल ने अपने मामा प्रशांत उर्फ पप्पू निवासी आर्य बाजार न्यू कैंट को बाबा बाबू श्रीनाथ के स्थान पर खड़ा कर रजिस्टार कार्यालय में उसके पुस्तैनी मकान का बैनामा करा लिया और इस खेल में अपनी मां उर्मिला बेन जायसवाल और मौसी के लड़के वैभव भारती को बतौर गवाह बनाया। इसके साथ ही नगर निगम में दाखिल खारिज के लिए आवेदन किया।

मामला गंभीर है, चल रही जांच
इस फर्जीवाड़े की जानकारी उसे तब हुई जब नगर निगम की ओर से नोटिस प्राप्त हुआ। उसने नगर निगम में इस पूरे खेल के संबंध में प्रार्थना पत्र दाखिल किया जिस पर दाखिल खारिज के लिए दिये गये आवेदन को खारिज कर दिया गया। इस संदर्भ में जब वह आरोपित विशाल एवं मामा प्रशांत से मिला तो उन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। कर्नलगंज पुलिस का कहना है कि मामला काफी गंभीर है विवेचना की जा रही है। विवेचना के आधार पर ही अग्रिम काररवाई की जायेगी।

Posted By: Inextlive