18 साल बाद यूनिवíसटी ने दिया आईएमए आफीसर
बीए थर्ड इयर के स्टूडेंट श्रीश तिवारी का आइएमए में आफिसर रैंक पर सेलेक्शन
इलाहाबाद यूनिवíसटी हमेशा से ही आईएएस-पीसीएस की फैक्ट्री के रूप में जानी जाती थी। हालांकि पिछले कुछ सालों में इसमें गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन मंगलवार का दिन एक बार फिर से इलाहाबाद यूनिवíसटी के स्टूडेंट्स के लिए गर्व का दिन रहा। करीब 18 साल बाद यूनिवíसटी के एक स्टूडेंट ने भारतीय सेना में आफिसर की भर्ती करने वाली आईएमए की परीक्षा पास कर ली। इलाहाबाद यूनिवíसटी के बीए थर्ड इयर के स्टूडेंट श्रीश तिवारी ने भारतीय सेना में आफिसर की ट्रेनिंग के लिए आईएमए की परीक्षा उत्तीण कर ली है। श्रीश तिवारी इलाहाबाद यूनिवíसटी के 15 यूपीएनसीसी बटालियन के मेंबर है। उन्होंने लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में पहले ही सफलता हासिल कर ली थी। इसके बाद उन्होंने मेडिकल टेस्ट भी पास करने के बाद आईएमए में ट्रेनिंग के लिए चुना गया है। श्रीश 120 प्रतियोगियों में अकेले है। जिन्होंने ये परीक्षा पास कर ली है और उन्हें ट्रेनिंग के लिए चुना गया है। यूनिवíसटी के एनसीसी अधिकारी डॉ। मुनीष पाण्डेय ने बताया कि इसके पहले 2002 में यूनिवíसटी के एक स्टूडेंट का सलेक्शन आईएमए की ट्रेनिंग के लिए हुआ था।