दोनो पालियों में आयोजित हुई हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के हिंदी सब्जेक्ट की परीक्षापहले दिन प्रदेश में पकड़े गये कुल 23 नकलची नौ छात्र पकड़े गये दूसरे के स्थान पर परीक्षा देतेकुल चार रिपोर्ट दर्ज करायी गयी प्रयागराज में चार के खिलाफ प्राथमिकी

प्रयागराज (ब्यूरो)। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं का गुरुवार को आगाज हो गया। पहले दिन दोनों पालियों में हिंदी सब्जेक्ट की परीक्षा हुई। पहली पाली में हाईस्कूल और दूसरी पाली में इंटर के छात्र इसमें एपीयर हुए। गुरुवार को पूरे प्रदेश में कुल 4,18,507 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। प्रयागराज में परीक्षा छोडऩे वाले छात्रों की संख्या 12345 थी। बड़ी संख्या में छात्रों के परीक्षा छोडऩे का कारण स्पष्ट रूप से बोर्ड के अफसर भी नहीं बता रहे हैं। लेकिन, यह कहानी लगातार दोहराये जाने से चर्चा है कि फॉर्म भरने में खेल किया गया था। ऐसे लोगों ने लॉस्ट ऑवर्स में तय किया कि परीक्षा किस केन्द्र पर देनी है। वैसे इसे बोर्ड की तरफ से बरती गयी सख्ती का नतीजा भी बताया जा रहा है।
18 छात्र, 5 छात्राएं नकल करते पकड़ी गयीं
यूपी बोर्ड कार्यालय की तरफ से उपलब्ध कराये गये डाटा के अनुसार कुल कितने छात्रों में परीक्षा छोड़ी है, यह पूरी तरह से अपडेट नहीं है। बोर्ड को रात साढ़े नौ बजे तक लखीमपुर खीरी और सीतापुर जनपदों से अनुपस्थित रहने वाले छात्रों का डाटा प्राप्त नहीं हुआ था। बोर्ड तक बाकी जिलों से जो सूचना पहुंची थी उसके अनुसार कुल 23 छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा गया है। इसमें हाईस्कूल के 16 छात्र और चार छात्राएं हैं तो इंटरमीडिएट के दो छात्र और एक छात्रा शामिल हैं। उड़ाका दल ने कुल नौ छात्रों को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है। इन सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।

शांतिपूर्ण रही पहले दिन की परीक्षा
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर प्रशासनिक अमले के साथ उड़ाका दल भी सक्रिय रहा। जिलाधिकारी और एसएसपी खुद परीक्षा का हाल जानने के लिए केन्द्रों पर पहुंचे। दोनो पालियों में सेंटर के आसपास किसी को रुकने नहीं दिया गया। पुलिस ने सख्ती बरती। संयोग से कहीं से भी परीक्षा के दौरान लाइट करने की भी सूचना नहीं आयी। बोर्ड की तरफ से पहले दिन की परीक्षा सकुशल सम्पन्न होने का दावा किया गया है। बोर्ड की तरफ से उपलब्ध करायी गयी डिटेल के अनुसार पहले दिन कहीं से भी सामूहिक नकल की सूचना नहीं है और न ही किसी प्रिंसिपल या केन्द्र व्यवस्थापक के खिलाफ कोई कार्रवाई की गयी है।

2742132
छात्रों को शामिल होना था पहली पाली की परीक्षा में
2481012
छात्र शामिल हुए पहली पाली की परीक्षा में
2097811
छात्रों को परीक्षा देनी थी दूसरी पाली में
1940424
छात्र शामिल हुए दूसरी पाली में हुई परीक्षा में
261120
छात्रों ने पहली पाली में छोड़ी परीक्षा
157387
छात्रों ने दूसरी पाली में बना ली परीक्षा से दूरी
04
छात्रों के खिलाफ प्रयागराज में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पर रिपोर्ट
02
छात्र गाजीपुर जिले में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़े गये
02
छात्र फतेहपुर जिले में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते मिले
01
छात्र गोंडा जिले में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया

लखीमपुर खीरी एवं सीतापुर जनपदों से देर रात तक सूचना प्राप्त नहीं हुई है कि वहां कितने छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं और कितनों ने परीक्षा छोड़ दी है। दोनो जिलों का डाटा आने पर ही स्पष्ट हो सकेगा कि कुल कितने छात्रों ने परीक्षा छोड़ी है।
दिब्यकांत शुक्ला
सचिव, यूपी बोर्ड

Posted By: Inextlive