सहायक अभियंता के 283 पदों पर होनी है भर्ती 29 मई को कराई गई परीक्षा की जारी नहीं की उत्तर कुंजी सहायक अभियंता एई के पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यूपीपीएससी से स्क्रीनिंग परीक्षा कराई जा चुकी है. स्क्रीनिंग परीक्षा का आयोग ने परिणाम भी जारी कर दिया है और उसमें सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार भी कराया जा रहा है. लेकिन अब तक इसकी उत्तर कुंजी जारी नहीं की गई है. उत्तर कुंजी जारी करने के लिए असफल अभ्यर्थियों ने मांग की थी. आयोग ने उनकी मांग अनसुनी कर दी तो उन्होंने हाई कोर्ट में इसके लिए याचिका दायर की है.


प्रयागराज ब्यूरो, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य/विशेष चयन)-2021 के तहत सहायक अभियंता के 283 पदों पर भर्ती प्रक्रिया 13 अगस्त 2021 से शुरू की गई थी। इसके लिए 92,787 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। आयोग ने इसकी स्क्रीनिंग परीक्षा 29 मई 2022 को कराई थी, उसमें 34227 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। चार महीने बाद आयोग ने 29 सितंबर को परिणाम जारी किया और उसमें 870 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इन सफल अभ्यर्थियों का 17 अक्टूबर से साक्षात्कार शुरू हो गया है, जो 11 नवंबर तक चलेगा। अमूमन हर परीक्षा के बाद आयोग की ओर से उत्तर कुंजी जारी होती है। लेकिन इस परीक्षा के बाद परिणाम भी आ आया और साक्षात्कार होने लगा लेकिन उत्तर कुंजी जारी नहीं हुई है। इसकी स्क्रीनिंग परीक्षा से पद के तीन गुना अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल हो पाए हैं, जबकि अधिकतर असफल हो गए हैं। असफल अभ्यर्थी जानना चाहते हैं कि उनके कौन-कौन से प्रश्न गलत हो गए है। यह मामला कोर्ट पहुंचा तो आयोग ने जवाब देने के लिए दो हफ्ते का समय मांगा है। इस मामले की अगली सुनवाई 14 नवंबर को होगी

Posted By: Inextlive