हाई कोर्ट बार की मिटिंग में लिया गया फैसला

प्रयागराज ब्यूरो ।हापुड़ की घटना को लेकर वकील गुरुवार को भी न्यायिक कार्य पर विरत रहेंगे। बार काउंसिल ने पहले से ही दो दिन के लिए हड़ताल की घोषणा कर रखी है। वहीं हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने गुरुवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला किया है। अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहने से कचहरी के कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
ओल्ड स्टडी रूम में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं महासचिव नितिन शर्मा के संचालन में हुई बैठक में पदाधिकारियों से विचार-विमर्श के पश्चात 14 सितंबर को भी आंदोलन जारी रखने पर सर्वसम्मति बनी। कहा गया कि 29 अगस्त को हापुड़ के न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के साथ हुई बर्बरता पर शासन ने अब तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया है। अधिवक्ताओं में आक्रोश है। बार के निर्णय के विरुद्ध कुछ अधिवक्ताओं द्वारा कामकाज करने पर चेतावनी दी गई। संयुक्त सचिव (प्रशासन) सर्वेश कुमार दुबे की विज्ञप्ति के अनुसार उपाध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी, अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, स्वर्ण लता सुमन, संयुक्त सचिव प्रेस अमरेन्द्र सिंह इत्यादि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। राजस्व परिषद बार एसोसिएशन प्रयागराज की तरफ से भी भी धरना प्रदर्शन किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष हर्ष नारायण शर्मा के नेतृत्व में चार सूत्रीय ज्ञापन सदस्य न्यायिक प्रभारी आईएएस साहब सिंह को दिया गया। संयुक्त सचिव (प्रेस) सुरेंद्र कुमार की विज्ञप्ति के अनुसार महासचिव पंकज कुमार श्रीवास्तव एवं सत्येन्द्र कुमार सिंह, लाल बहादुर यादव आदि ने प्रदर्शन में भाग लिया।

इनसेट
बार कौंसिल उपाध्यक्ष ने सीएम को भेजा पत्र
बार कौंसिल आफ उप्र के उपाध्यक्ष अनुराग पांडेय ने मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए पत्र में हापुड़ प्रकरण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर निराशा जताई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सारे अधिवक्ता न्याय की अपेक्षा कर रहे हैं। इसलिए दोषियों के विरूद्ध अविलंब कार्रवाई की जाए।

वकीलों के आंदोलन को कांग्रेस का समर्थनफोटो
हापुड़ जिले में वकीलों पर लाठीचार्ज का आदेश देने वाले अफसरों पर कार्रवाई और वकीलों के खिलाफ दर्ज किये गये मुकदमों को वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे वकीलों के साथ कांग्रेस भी खड़ी हो गयी है। बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला न्यायलय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष को पत्र सौंपकर पूर्ण समर्थन दिया। गंगापार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया की बताया कि पार्टी की रणनीति के अनुसार अधिवक्ताओं की लड़ाई लड़ी जाएगी। रईस अहमद, हसीब अहमद, रमाकांत त्रिपाठी, एहतेशाम अहमद, सुनील यादव, आरके पटेल, उमेश मिश्रा, रमेश वर्मा, गोविंद लाल पाण्डेय, मनोज पासी, रजनीश विश्रामदास, परवेज अशफाक सिद्दीकी, प्रभाकांत त्रिपाठी, भानु कुशवाहा, मो हसीन, शकील अहमद समेत आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive