अधिवक्ताओं ने अनशन कर पुतला फूंका
प्रयागराज ब्यूरो । कानपुर बार एसोसिएशन के समर्थन में इलाहाबाद हाई कोर्ट के अधिवक्ता भी आ गए हैं। हड़ताल का समर्थन करते हुए अधिवक्ताओं ने हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कक्ष के सामने गेट नंबर तीन पर क्रमिक अनशन के बाद पुतला दहन किया। गेट नंबर तीन पर एकजुट हुए हाई कोर्ट के अधिवक्ता पूर्व संयुक्त सचिव लाइब्रेरी संजीव सिंह, पूर्व संयुक्त सचिव प्रशासन अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में क्रमिक अनशन आयोजित किया गया। जिसमें एक स्वर में समस्त आंदोलित अधिवक्ताओं ने कानपुर बार एसोसिएशन को उनके अधिकार की लड़ाई में अपना पूर्ण समर्थन दिया साथ ही उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही को समाप्त किए जाने की मांग उठाई।आचरण की रक्षा के लिए हुए एकजुट
क्रमिक अनशन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए संजीव सिंह ने कहा कि जिस प्रकार न्यायपालिका अपने अधीनस्थ को बचाने के लिए सारे कायदे नियम को ताक पर रख रही है ये माननीय न्यायधीशों से अपेक्षित नही है। हम सभी इस अनुचित आचरण की रक्षा के लिए एकजुट हुए हैं। हम सभी अधिवक्ता सच्चाई और हक अधिकार की लड़ाई में अपने अधिवक्ता भाइयों के साथ खड़े होंगे।
सभा को संबोधित करते हुए अभिषेक शुक्ला ने कहा कि ये अवमानना की कार्यवाही एकतरफा है जिसे आम अधिव1ता कभी स्वीकार नहीं करेगा क्योंकि विधि के समक्ष समता का अधिकार है तो जहा माननीय न्यायाधीश महोदय अपने अधीनस्थ जिला न्यायधीश का पक्ष ले रहे है उन्हे कानपुर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का पक्ष भी सुनना चाहिए और अवमानना की कार्यवाही रद्द की जानी चाहिए ताकि आम जनमानस में न्यायपालिका की गरिमा सुचिता विश्वास बरकरार रह सके।इस मौके पर अधिवक्ताओं के एक समूह ने जिला न्यायधीश कानपुर नगर संजीव जैन का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया। अधिवक्ता एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दर्जनों की संख्या में युवा अधिवक्ता जुलूस के रूप में पुतला दहन कर क्रमिक अनशन में शामिल हुए। सभा का संचालन जियाउद्दीन शादाब ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से अधिवक्ता अमित सिंह, विवेकानंद सिंह, रविंद्र त्रिपाठी, देवघर तिवारी, सुनील यादव, अविनाश तिवारी, मोहित सिंह, रजनीश सिंह, सौरभ सिंह, आदित्य सिंह, आशीष पांडेय, विपुल शुक्ला, आकाश सिंह, राजीव वर्मा आदि सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।