पीट पीट कर की थी वकील की हत्या
पोस्टमार्टम के बाद बेरहमी से पीटने की हुई पुष्टि, वकील के शव की सभी पसलियां टूटी मिलीं
हत्या की दर्ज हुई रिपोर्ट, विधायक के करीबी समेत कई हुए नामजदALLAHABAD: हाईकोर्ट के अधिवक्ता विजय कुमार गुप्ता की पीट कर हत्या की गई थी। संडे को शव के पोस्टमार्टम के बाद यह बात साफ हो गई। वकील के कातिलों ने हत्या के दौरान क्रूरता की सभी हदें पार कर दी थी। कातिलों ने चेहरे को कूंच दिया था। जिससे सिर में गंभीर चोट आयी थी। इतना ही नहीं पोस्टमार्ट के दौरान यह भी पता चला कि अधिवक्ता विजय की सभी पसलियां टूटी है। दाहिना पैर भी तोड़ दिया गया था। रीढ़ की हड्डी में भी चोट है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो गया कि परिजन हत्या का जो आरोप लगा रहे थे वह सही है। इसी मामले को लेकर शनिवार को उतरांव में जमकर बवाल भी हुआ था। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा हत्या में बदलते हुए कई अन्य आरोपियों के नाम बढ़ा लिए हैं।
बंधक बनाकर पीटने की आशंकाउतरांव के चका निवासी हाईकोर्ट के अधिवक्ता विजय कुमार गुप्ता की शनिवार को कुएं में लाश मिली थी। परिजनों ने एक विधायक के करीबी पर हत्या का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया था। तब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बात कह रही थी। बवाल इस कदर बढ़ा था कि पुलिस को लाठीचार्ज कर जाम खत्म कराना पड़ा था। रविवार को शव के पोस्टमार्टम से तस्वीर साफ हो गई। अधिवक्ता की हत्या की पुष्टि के साथ ही उन्हें बेरहमी से पीटने के साक्ष्य मिल गए। माना जा रहा है कि अधिवक्ता को अगवा कर बंधक बनाकर पीटा गया। अधिवक्ता के घरवालों ने झूंसी निवासी प्रीतम उर्फ छोटू पर हत्या का आरोप लगाया था। परिजनों ने एक विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके करीबियों पर आरोप लगाए थे। एसएसपी आनंद कुलकर्णी का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं।
छावनी बना रहा पोस्टमार्टम हाउस अधिवक्ता विजय कुमार गुप्ता के शव का पोस्टमार्टम रविवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हुआ। बवाल की आशंका के मद्देनजर पुलिस अधिकारी कई थानों की फोर्स के साथ मौजूद रहे। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर काफी भीड़ जमा रही। तीन डाक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया। इस दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के अधिकारियों की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां की गई थी।