राजापुर सेंटर पर वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रहे हाईकोर्ट के अधिवक्ता

बगैर वैक्सीन लगवाए हाईकोर्ट में प्रवेश पर रोक के बाद अधिवक्ता हुए एक्टिव

PRAYAGRAJ: बगैर वैक्सीन लगवाए कोई भी कर्मचारी या अधिवक्ता हाईकोर्ट में प्रवेश नहीं कर सकता। हाईकोर्ट में इस आदेश के लागू होते ही अधिवक्ता वैक्सीन लगवाने में जुट गए हैं। मंगलवार को राजापुर स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर अधिवक्ताओं की लंबी कतार रही। तत्काल रजिस्ट्रेशन और तुरंत वैक्सीनेशन का काम यहां युद्ध स्तर पर चल रहा। बताया गया कि वैक्सीनेशन की यह सुविधा यहां अधिवक्ताओं की फेमिली को भी दी गई है।

तत्काल हो रहा रजिस्ट्रेशन

राजापुर वैक्सीनेशन सेंटर पर मंगलवार को हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं की जबरदस्त भीड़ रही। तत्काल रजिस्ट्रेशन कराने व वैक्सीन लगवाने के लिए अधिवक्ता कतार में खड़े नजर आए। हालांकि वैक्सीनेशन व रजिस्ट्रेशन का काम यहां काफी फास्ट है। कतार में लगे अधिवक्ताओं ने बताया कि वैक्सीन लग गई है रसीद दिखाने के बाद ही अब हाईकोर्ट गेट के अंदर इंट्री मिलेगी।

कोट

वैक्सीन मजबूरी में जिम्मेदारी के साथ लगवानी चाहिए। अधिवक्ता दिन भर कचहरी में भीड़भाड़ में रहते हैं। वैक्सीन लग जाने से खुद के साथ परिवार भी कोरोना से सेफ रहेगा। तत्काल रजिस्ट्रेशन और वैक्सीन भी लग जा रही है। इससे अच्छी सुविधा और क्या होगी।

अभिषेक चौहान, एडवोकेट हाईकोर्ट

हाईकोर्ट में बगैर वैक्सीन लगवाए इंट्री नहीं मिलेगी। यह ठीक भी है, क्योंकि इसी बहाने सही, सभी अधिवक्ता साथियों को वैक्सीन लग जाएगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने व स्लाट जैसी भी दिक्कत नहीं है। पहुंचते ही रजिस्ट्रेशन किया जा रहा।

प्रशांत व्यास, एडवाकेट हाईकोर्ट

बहुत अच्छी पहल है। अब हाईकोर्ट के सभी साथियों को वैक्सीन आसानी से लग जाएगी। हालांकि वैक्सीनेशन की यह व्यवस्था डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में भी लागू होनी चाहिए। ताकि वहां के अधिवक्ता भी वैक्सीन लगवा कर कोरोना से सुरक्षित रहें।

गौरव मिश्रा, अधिवक्ता हाईकोर्ट

प्रशासन को चाहिए कि वह डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के अधिवक्ताओं के लिए स्पेशल वैक्सीनेशन सेंटर की स्थापना करें। जहां तत्काल रजिस्ट्रेशन और वैक्सीन लगवाए जाने की व्यवस्था हो। इस तरफ जिला प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।

पंकज त्रिपाठी, अधिवक्ता डिस्ट्रिक्ट कोर्ट

Posted By: Inextlive