शासन के निर्देश के क्रम में कमिश्नर संजय गोयल ने विकास खंड चाका स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय बगबना को गोद लिया है. इसी क्रम में बुधवार को विद्यालय परिसर में आयोजित पौधारोपण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए उन्होंने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया. उन्होंने पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने हेतु सभी छात्रों एवं उपस्थित व्यक्तियों से अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने एवं इन पौधों को संरक्षित करने की अपील की. पौधारोपण कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय के छात्रों द्वारा कुछ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी की गई.


प्रयागराज (ब्‍युूरो)। कमिश्नर ने इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के छात्रों को सम्मानित किया। साथ ही समाज के सर्वांगीण विकास में शिक्षा एवं प्राथमिक विद्यालयों के महत्व के बारे में भी बताया। गोद लिए गए इस विद्यालय में किसी भी तरह की मूलभूत सुविधाओं में कमियां ना होने पाएं यह सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान को दिए। अपने संबोधन में कमिश्नर ने बगबना को प्लास्टिक मुक्त करते हुए मॉडल गांव की तरह विकसित करने का सुझाव भी दिया। इसके बाद बगबना के पंचायत भवन का भी औचक निरीक्षण किया गया। गांव में पानी की समस्या की शिकायत मिलने पर उन्होंने सीडीओ व संबंधित जेई को जरूरी निर्देश दिए। पंचायत भवन की पूरी टीम में महिलाओं की संख्या अधिक पाए जाने पर उन्होंने सभी को प्रोत्साहित किया। मौके पर सीडीओ शिपू गिरि, एडिशनल डायरेक्टर बेसिक शिक्षा तनुजा त्रिपाठी तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive