सीयूईटी मेरिट से ही होगा प्रवेश
प्रयागराज (ब्यूरो)।
18 हजार सीटें हैं इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और एफीलिएटेड कॉलेजेज में
11 कॉलेज एफीलिएटेड हैं एयू से
27 फरवरी से शुरू हो चुके हैं आवेदन
प्रवेश में देरी से था असमंजस
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी यूजी कोर्सेज में दो साल से सीयूईटी के रिजल्ट के जरिए ही प्रवेश ले रही है। सीयूईटी की प्रवेश परीक्षा और रिजल्ट आने में देरी के चलते प्रवेश की प्रक्रिया काफी देर तक चलती है। इसका इंपैक्ट रेग्यूलर कोर्सेज पर भी आ रहा था। इसी के चलते यह चर्चा थी कि इस साल यूनिवर्सिटी खुद को सीयूईटी से बाहर रख सकती है। सीयूईटी की तरफ से आवेदन, परीक्षा और रिजल्ट का शेडयूल पहले ही जारी कर दिया गया था। मंगलवार से आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी थी। इसे असमंजस बढ़ गया था। बुधवार को पीआरओ ने मैसेज भेजकर एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी का स्टैंड क्लीयर कर दिया।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू करने की घोषणा की है
आनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 26 मार्च निर्धारित की गई है।
अधिसूचना के अनुसार 28 मार्च तक आवेदन पत्र में संशोधन होगा।
30 अप्रैल तक परीक्षा के शहर तय होंगे और 15 से 31 मई तक परीक्षा होगी।
जून में इसके रिजल्ट घोषित करने के साथ ही मेरिट जारी कर दी जाएगी
जुलाई फस्र्ट वीक से यूजी कोर्स में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी
प्रोफेशनल के साथ रेग्युलर कोर्स में प्रवेश
सीयूईटी के जरिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में 19 कोर्स में एडमिशन होंगे। इसमें प्रोफेशनल कोर्सेज को भी इंक्लूड किया गया है। बता दें कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी पांच वर्षीय पर्यावरण अध्ययन एवं आपदा प्रबंधन, पांच वर्षीय बीबीए-एमबीए, बीएएलएलबी, बीएफए, बीपीए, पांच वर्षीय बीसीए-एमसीए डाटा साइंस, बीए फैशन डिजाइन, बीए मीडिया स्टडीज, बीसीए, बीवोक खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी, बीवोक मीडिया प्रोडक्शन और बीवोक साफ्टवेयर डेवलपमेंट कोर्सेज का संचालन करती है। इसके अलावा बीएससी-एमएससी परिवार एवं समुदाय विज्ञान, बीए, बीकाम, बीएससी जीव विज्ञान, बीएससी गणित में सीयूईटी के रिजल्ट के बेस पर प्रवेश लिये जाएंगे। बता दें कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी कैंपस और 11 एफीलिएटेड कालेजों को मिलाकर 18 हजार से अधिक सीटों पर प्रवेश होंगे।
प्रो। जया कपूर पीआरओ, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
आरटीई के तहत प्रवेश से बाहर हुए 1788 छात्र
नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार के तहत पूर्व प्राथमिक कक्षा में आनलाइन प्रवेश के लिए प्रक्रिया अब गति पकड़ चुकी है। छात्रों से से ह्म्ह्लद्ग25.ह्वश्चह्यस्रष्.द्दश1.द्बठ्ठ पर आवेदन मांगा जा रहा है। पहले चरण में 5592 आवेदन आए। इनमें से 1486 आवेदनों को पैरामीटर पर न होने के कारण रिजेक्ट कर दिया गया है। स्वीकृत 4106 आवेदनों में से लाटरी के तहत 2318 छात्रों का सेलेक्शन किया गया। सीट फुल होने की वजह से 1788 छात्रों को एडमिशन नहीं मिल पाया है। जिन छात्रों का चयन प्रवेश के लिए हुआ है, उनका पंजीयन स्कूलों में छह मार्च को होगा। दूसरे चरण के लिए आवेदन एक से 30 मार्च तक चलेगा। एक से सात अप्रैल तक बीएसए आवेदनपत्रों की जांच कर सत्यापन करेंगे और उन्हें लाक किया जाएगा। आठ अप्रैल को लाटरी निकाली जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों का प्रवेश 17 अप्रैल को होगा। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि तीसरे चरण के लिए आवेदन 15 से 8 मई और चौथे चरण के लिए आवेदन एक जून से 20 जून तक किया जा सकेगा। प्रत्येक चरण के लिए अलग अलग ड्रा निकलेगा और उपलब्ध सीटों के सापेक्ष प्रवेश दिए जाएंगे।