एलएलएम में आज से एडमिशन
प्रयागराज (ब्यूरो)। काउंसिङ्क्षलग और दाखिले की प्रक्रिया अपराह्न दो बजे से शुरू होगी। बीएएलएलबी प्रवेश को-आर्डिनेटर डाक्टर हरिबंश ङ्क्षसह की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक 17 दिसंबर को शिक्षक-कर्मचारी कोटे के तहत सभी अभ्यर्थियों को दस्तावेज जमा करने को कहा गया है.इसके अलावा एससी वर्ग में 152 अथवा अधिक और एसटी में 102 अथवा अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को काउंसिङ्क्षलग के लिए बुलाया गया है। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो। आइआर सिद्दीकी ने बताया कि शुक्रवार को बीए में कुल 244 अभ्यर्थियों ने दाखिला लिया। इनमें 243 एससी और एक एसटी वर्ग का अभ्यर्थी शामिल है। पाल्य कोटे के तहत प्रवेश शुरूप्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो। आइआर सिद्दीकी की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक परास्नातक के तहत पाल्य कोटे के तहत अभ्यर्थियों को प्रोफेशनल और परंपरागत पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 16 दिसंबर तक दस्तावेज जमा करने को कहा गया है।
एसएस खन्ना : प्राचार्या प्रो। लालिमा ङ्क्षसह की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक बीकाम में एससी-एसटी वर्ग की सभी छात्राओं। एमए (शिक्षाशास्त्र, मध्यकालीन इतिहास, प्राचीन इतिहास, अंग्रेजी, उर्दू, पेंङ्क्षटग और ङ्क्षहदी) में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में शामिल सभी छात्राएं। बीएएलएलबी प्रवेश से संबंधित प्रथम मेरिट लिस्ट कालेज के नोटिस बोर्ड एवं वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिनका नाम मेरिट लिस्ट में है, वह 15 दिसंबर तक प्रवेश ले सकती हैं।ईश्वर शरण : प्राचार्य प्रो। आनंद शंकर ङ्क्षसह की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक 11 दिसंबर को बीकाम एससी वर्ग में एससी वर्ग के सभी। बीए में एससी-एसटी के सभी। बीएससी बायो में ईडब्ल्यूएस वर्ग में 54 अथवा अधिक, एससी में 60 अथवा अधिक और एसटी के सभी। बीएससी मैथ ईडब्ल्यूएस वर्ग में 70 अथवा अधिक, एससी में 50 अथवा अधिक और एसटी के सभी। बीएससी होम साइंस (फैमिली एंड कम्यूनिटी साइंसेज) में छात्राएं प्रवेश के लिये प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 10 से अपराह्न दो बजे के बीच स्वयं उपस्थित होकर अपनी काउंसङ्क्षलग कराएं। बीवोक आटोमोबाइल एवं बीवोक फूड प्रोसेङ्क्षसग में भी प्रवेश शुरू है।