बीएससी के सभी पाठ्यक्रमों में दाखिले का नया कटआफ जारीइलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2021-22 के तहत गुरुवार को एलएलबी में दाखिले के लिए नया कटआफ जारी कर दिया. प्रवेश को-आर्डिनेटर प्रो. आरके चौबे की तरफ से जारी के मुताबिक 12 दिसंबर को सभी वर्ग में 180.20 अथवा अधिक और एसटी में 100 अथवा अधिक अंक पाने वाले छात्रों को चैथम लाइन स्थित प्रवेश भवन पर बुलाया गया है. इसके अलावा 13 दिसंबर को ओबीसी वर्ग में 170 अथवा अधिक एससी में 160 अथवा अधिक और एसटी में 100 अथवा अधिक अंक पाने वालों को बुलाया गया है. 14 को ईडब्ल्यूएस वर्ग में 174 अथवा अधिक एससी में 158 अथवा अधिक और एसटी में 71.40 अथवा अधिक अंक पाने वालों को काउंसिङ्क्षलग के लिए बुलाया गया है. बीएससी प्रवेश को-आर्डिनेटर प्रो. केएन उत्तम की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक 13 दिसंबर को बीएससी गणित में ओबीसी वर्ग में 158 अथवा अधिक एससी में 131 अथवा अधिक और एसटी में 62 अथवा अधिक. बीएससी बायो में एसटी वर्ग में 58 अथवा अधिक. बीएससी गृह विज्ञान में ईडब्ल्यूएस वर्ग में 102 अथवा अधिक और ओबीसी में 55 अथवा अधिक अंक पाने वालों को बुलाया गया है. प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. आइआर सिद्दीकी ने बताया कि गुरुवार को बीए में 172 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया. इसमें ओबीसी वर्ग के 170 एवं एसटी के दो अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। इंस्टीट््यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज (आइपीएस) के तहत विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी गुरुवार को कटआफ जारी किया गया। एमवोक इन मीडिया प्रोडेक्शन में 15 दिसंबर, बीए इन मीडिया स्टडीज में 16 दिसंबर और बीवोक इन मीडिया प्रोडेक्शन में 15 दिसंबर को काउंसिङ्क्षलग होगी। इसके अलावा एमएफए पेंङ्क्षटग और एमए पेंङ्क्षटग का भी कटआफ जारी कर दिया गया है। जगत तारन : महाविद्यालय की प्राचार्या डा। दीपशिखा बनर्जी की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक बीकाम में सभी वर्ग में 100 अथवा अधिक, ईडब्ल्यूएस में 70 अथवा अधिक, ओबीसी में 70 अथवा अधिक और एससी-एसटी के सभी।


सीएमपी : प्राचार्य डा। बृजेश कुमार श्रीवास्तव की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक बीकाम में सभी वर्ग में 140.60 अथवा अधिक और एसटी के सभी। बीएससी मैथ में सभी वर्ग में 150 अथवा अधिक और एसटी के सभी। बीएससी बायो में सभी वर्ग में 129 अथवा अधिक और एसटी के सभी।

एडीसी : प्राचार्य प्रो। अतुल कुमार ङ्क्षसह की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक 10 दिसंबर को कीडगंज परिसर में बीकाम (केवल छात्र) सभी वर्ग में 136 अथवा अधिक, बीएससी (छात्र और छात्राएं) सभी वर्ग में 138 अथवा अधिक और बीए (केवल छात्र) सभी वर्ग में 120 अथवा अधिक। जीरोरोड परिसर में बीकाम (केवल छात्राएं) सभी वर्ग में 145 अथवा अधिक और बीए (केवल छात्राएं) सभी वर्ग में 110 अथवा अधिक। --------------एसपीएम : प्राचार्या डा। कल्पना गुप्ता की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक 10 दिसंबर को बीए सभी वर्ग में 130 अथवा अधिक, बीएससी गणित में सभी वर्ग में 120 अथवा अधिक, बीएससी बायो में सभी वर्ग में 120 अथवा अधिक और बीकाम सभी वर्ग में 125 अथवा अधिक। एसएस खन्ना : प्राचार्य प्रो। लालिमा ङ्क्षसह की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक पीजीएटी में शामिल छात्राएं एमएससी बायो, केमेस्ट्री और जुलाजी में प्रवेश ले सकती हैं।आर्य कन्या : प्राचार्या डॉ। रमा ङ्क्षसह की तरफ से जारी के मुताबिक बीए, बीकाम और एमए (ङ्क्षहदी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, राजनीतिविज्ञान, अर्थशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, संगीत गायन, संस्कृत) में प्रवेश प्रारंभ हो गया है। ईश्वर शरण : प्राचार्य प्रो। आनंद शंकर ङ्क्षसह की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक बीएससी होम साइंस (फैमिली एंड कम्यूनिटी साइंसेज) में प्रवेश प्रारम्भ है। छात्राएं प्रवेश के लिये प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 10 से अपराह्न दो बजे के बीच स्वयं उपस्थित होकर अपनी काउंसङ्क्षलग कराएं।

Posted By: Inextlive