सेशन लेट होने के चलते सीयूईटी से किनारा कर सकती है इलाहाबाद यूनिवर्सिटीफरवरी में घोषित हो सकती है आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तिथि प्रवेश नियंत्रक नियुक्त

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सीयूईटी से जुडऩे के बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के सत्र को व्यवस्थित करने की कवायद शुरू हो गई है। इस बार यूनिवर्सिटी प्रशासन सीयूईटी से अलग होने पर गहनता से विचार कर रहा है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है पर प्रवेश प्रक्रिया की तैयारी से स्पष्ट है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय सत्र 2024-25 में सीयूईटी से किनारा कर सकता है। यूनिवर्सिटी की तरफ से बुधवार को ही परीक्षा नियंत्रक पद पर नियुक्ति कर दी गयी। इससे संकेत मिले हैं कि स्नातक, परास्नातक और पीएचडी तीनों के लिए एकसाथ या कुछ अंतराल में आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकता है।

2022 से सीयूईटी से प्रवेश
बता दें कि यूनिवर्सिटी वर्ष 2022 में सीयूईटी से जुड़ी थी। पहले वर्ष स्नातक की प्रवेश प्रक्रिया जनवरी 2023 तक चली थी। इसकी वजह से छात्रों का पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो पाया और एयू प्रशासन को पाठ्यक्रम में कटौती कर परीक्षा करानी पड़ी। वर्ष 2023 में सत्र कुछ पटरी पर आया पर स्थिति संतोषजनक नहीं है। ऐसे में पिछले वर्ष कार्यपरिषद की बैठक में तमाम स्थितियों को देखते हुए सीयूईटी का साथ छोडऩे पर चर्चा हुई और इस आधार पर इवि प्रशासन आगे की तैयारी में जुट गया है। फरवरी में सत्र 2024-25 की प्रवेश प्रक्रिया को लेकर बैठक होनी है और इसमें स्नातक, परास्नातक और पीएचडी तीनों में प्रवेश शुरू करने को लेकर तिथियां तय की जाएंगी। प्रवेश से जुड़े अधिकारियों के अनुसार एयू अपनी प्रवेश परीक्षा कराएगा तो समय से प्रवेश पूरे हो जाएंगे और सत्र पटरी पर लौट आएगा। इसके साथ ही एयू इस सत्र से नई शिक्षानीति को पूरी तरह से लागू करने जा रहा है।

प्रवेश नियंत्रक बने प्रो। पति
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति के आदेशानुसार नेशनल सेंटर आफ एक्सपेरिमेंटल मायनरोलॉजी एंड पेट्रोलॉजी के प्रो जयंत पति को सन् 2024-25 एयू प्रवेश का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्राचीन इतिहास विभाग के हेड आफ डिपार्टमेंट प्रो हर्ष कुमार को कुलपति के निर्देशानुसार डीएसडब्ल्यू की जिम्मेदारी दी गई है। इन नियुक्तियों को ही संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

बीएड व बीएड एसई की प्रायोगिक परीक्षा कार्यक्रम
यूपीआरटीओयू ने बीएड की प्रायोगिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया है। प्रथम और तृतीय सेमेस्टर परीक्षा के लिए दस अध्ययन केंद्रों में से वाराणसी के कृष्ण सुदामा संस्थान भंदहीं कला में 20 जनवरी को प्रायोगिक परीक्षा की तिथि तय की है। इसके अतिरिक्त कानपुर, आंबेडकरनगर, लखनऊ, बागपत, गोरखपुर और प्रयागराज के अध्ययन केंद्रों के समन्वयकों से छात्रों को संपर्क करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही बीएड विशिष्ट सेवा पाठ्यक्रम के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के लिए टीडी कालेज जौनपुर अध्ययन केंद्र और माता कलावती देवी झूंसी तथा टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट आफ डेफ में 18 जनवरी को प्रैक्टिकल परीक्षा होगी। 19 जनवरी को फ्रेंड्स आफ हैंडीकेप्ड इंडिया मेरठ में प्रायोगिकी परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई है।

Posted By: Inextlive