मेरिट से होगा डीएलएड प्रशिक्षण में दाखिला
शासन ने जारी किया डीएलएड प्रशिक्षण को शेड्यूल
20 जुलाई से डीएलएड में दाखिले के लिए शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: डीएलएड प्रशिक्षण में दाखिले को लेकर चल रहे असमंजस की स्थिति बुधवार को साफ हो गई। शासन ने डीएलएड में दाखिले के लिए समय सारिणी जारी कर दी। शासन की ओर से जारी निर्देश में इस बार मेरिट को आधार पर डीएलएड प्रशिक्षण में दाखिले की व्यवस्था की है। ऑनलाइन आवेदन के बाद अभ्यर्थियों की मेरिट के आधार पर ऑन लाइन काउंसलिंग कराकर दाखिला देने के लिए विशेष सचिव आरवी सिंह की ओर से सचिव परीक्षा नियामक को निर्देश जारी किया गया है। शासन की ओर से सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद डीएलएड में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 20 जुलाई से होगी। जबकि ऑनलाइन आवेदन के लिए विज्ञापन 15 जुलाई को जारी किया जाएगा।दाखिले के लिए जारी समय सारिणी
15 जुलाई- सचिव परीक्षा नियामक की ओर से जारी होगा ऑनलाइन आवेदन के लिए विज्ञापन 20 जुलाई - ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व आवेदन शुल्क जमा करने की होगी शुरुआत 10 अगस्त- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की रहेगी लास्ट डेट 11 अगस्त - ऑनलाइन शुल्क जमा करने का रहेगा अंतिम मौका12 अगस्त - ऑन लाइन आवेदन पूर्ण करके उसका प्रिंट लेनी लास्ट डेट
18 से 30 अगस्त- अभ्यर्थियों के वर्गवार, श्रेणीवार मेरिट के क्रम में राजकीय एवं प्राइवेट संस्थानों में आवंटित सीटों के सापेक्ष चयन के लिए संस्थान का विकल्प लेने और एनआईसी द्वारा संस्थान आवंटित करने हेतु काउंसलिंग का प्रथम चरण 6 सितंबर- काउंसलिंग के पहले चरण के अन्तर्गत आवंटित संस्थानों अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन, एडमिशन की कार्यवाही करना, संस्थान द्वारा सूचना वेबसाइट पर अपलोड करना 7 सितंबर - प्रशिक्षण प्रारम्भ 13 से 24 सितंबर- अभ्यर्थियों के वर्गवार, श्रेणीवार मेरिट के क्रम में राजकीय व निजी संस्थानों में यदि सीटें बची है, तो रिक्त सीटों के सापेक्ष चयन के लिए अभ्यर्थियों से संस्थान का विकल्प लेने एवं अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए विकल्प के क्रम में एनआईसी द्वारा संस्थान आवंटन व काउंसलिंग का सेकेंड राउंड की शुरुआत 28 सितंबर - सेकेंड राउंड में अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन व अपलोड करने की प्रक्रिया पूरी होगी 29 सितंबर - सेकेंड राउंड में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण की शुरुआत