इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में बीएएलएलबी में प्रवेश 17 दिसंबर से शुरू होंगे. सामान्य वर्ग के जिन अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा में 182 अंक प्राप्त किए हैं वे 9:30 बजे से 12:30 बजे तक प्रवेश भवन में अपने शैक्षिक प्रपत्रों के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित हों


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। प्रवेश समिति के समन्वयक डा। हरिबंश ङ्क्षसह ने बताया कि ओबीसी वर्ग के वह अभ्यर्थी जिनके 166.60, ईडब्यलूएस वर्ग के 176.70, एससी वर्ग के 152, एसटी वर्ग के 102 अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी भी इसी दिन प्रवेश ले सकते हैं। कोटे तक तक प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को संबंधित प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य है। इसी क्रम में एलएलबी के तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए सामान्य वर्ग के 79 अंक व एसटी वर्ग के 23 अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी भी प्रवेश ले सकते हैं। राजर्षि टंडन महिला महाविद्यालय में बीए, बीकाम तथा एमए ङ्क्षहदी व एमए राजनीति शास्त्र में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षिक प्रपत्रों के साथ 10 बजे महाविद्यालय में जरूर पहुंच जाएं।

Posted By: Inextlive