इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और उससे एफीलिएटेड कॉलेजेज में एकेडमिक सेशन 2022-23 से नेशनल टेङ्क्षस्टग एजेंसी एनटीए के माध्यम से विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने की तैयारी चल रही है. प्रवेश परीक्षा का आयोजन एनटीए कराएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद मेरिट के आधार पर विश्वविद्यालय प्रवेश लेगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र भेजकर पाठ्यक्रमों का ब्यौरा मांगा है.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। केंद्र सरकार ने पिछले साल घोषणा किया था कि सत्र 2020-21 में सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एनटीए के माध्यम से प्रवेश के लिए संयुक्त रूप से परीक्षा कराई जाएगी। हालांकि, कोविड के चलते ऐसा नहीं हो सका। अब मंत्रालय सत्र 2022-23 में इस व्यवस्था को लागू करने की तैयारी में है। तमाम केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने विषयों और सीटों की संख्या का ब्यौरा एनटीए को भेज दिया है। मंत्रालय ने इवि प्रशासन से भी यूजी, पीजी और पीएचडी के विषयों एवं सीटों का विवरण उपलब्ध कराने को कहा है। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रोफेसर आइआर सिद्दीकी ने बताया कि मंत्रालय से पत्र प्राप्त हो चुका है। पाठ्यक्रमों और सीटों का ब्यौरा जल्द तैयार कराकर भेज दिया जाएगा। इसके बाद मंत्रालय से प्राप्त निर्देशों और कुलपति के निर्देश के अनुसार ही काम किया जाएगा।

छात्रों को चूज करना होगा आप्शन
नए सत्र में एनटीए के माध्यम से प्रवेश परीक्षा कराई जाती है तो सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए परीक्षा संयुक्त रूप से आयोजित की जाएगी। ऐसे में छात्रों को अपने आवेदन पत्र में वरीयता क्रम में विश्वविद्यालय के नाम देने होंगे और इसके बाद प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर दाखिले होंगे।
आज बीएएलएलबी और कल एलएलएम में एडमिशन
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में शुक्रवार 11 फरवरी को बीएएलएलबी और शनिवार 12 फरवरी को एलएलएम में प्रवेश दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को काउंसिङ्क्षलग के लिए चैथम लाइन स्थित प्रवेश भवन पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ सुबह 9:30 से 12:30 बजे के बीच उपस्थित होने को कहा गया है। अपराह्न दो बजे से काउंसिङ्क्षलग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बीएएलएलबी के को-आर्डिनेटर डाक्टर हरिबंश ङ्क्षसह के मुताबिक अनारक्षित वर्ग में 182 अथवा अधिक, ओबीसी में 166.60, ईडब्ल्यूएस में 174.80 और एससी में 150 अथवा अधिक। इसके अलावा दिव्यांग कोटे के तहत प्रांजल ङ्क्षसह, अस्तित्व त्रिपाठी, शैलेश मिश्र, हिमांशु सोनकर और खेल कोटे के तहत श्रेय चतुर्वेदी, आदित्य राज और मो। अतीक को प्रवेश के लिए बुलाया गया है।
जनरल कैटेगिरी के लिए एलएलएम का कटऑफ 172
एलएलएम प्रवेश को-आर्डिनेटर डा। अजय ङ्क्षसह के मुताबिक 12 फरवरी को अनारक्षित वर्ग में 172, ओबीसी में 160, ईडब्ल्यूएस में 163.80 और एससी में 136 अथवा अधिक। इसके अलावा दिव्यांग कोटे के तहत आशुतोष पाठक, अक्षय नारायण जायसवाल, प्रवीन कुमार, बृजेंद्र कुमार शर्मा और खेल कोटे के तहत शुभम ङ्क्षसह और माधवी त्रिपाठी को प्रवेश के लिए बुलाया गया है। इसके अलावा इवि समेत कालेजों की तरफ से परास्नातक प्रवेश के भी नए कटआफ जारी किए गए हैं।
बीकाम, बीएएसी और एमपीएड के कटआफ
बीकाम को-आर्डिनेटर प्रो। आरके ङ्क्षसह के मुताबिक शुक्रवार को अनारक्षित वर्ग में 167, ओबीसी में 148.20, ईडब्ल्यूएस में 156, एससी में 123.50 और एसटी के सभी। खेल और दिव्यांग कोटे के तहत बोर्ड की तरफ से मिली सूची के अनुसार। बीएससी को-आर्डिनेटर प्रो। केएन उत्तम के मुताबिक बीएससी मैथ और बायो में कोटे के तहत।

सीएमपी ने जारी किए नए कटआफ
सीएमपी के प्राचार्य डा। बृजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवारा को एलएलबी में ईडब्ल्यूएस में 160 अथवा अधिक, ओबीसी में 156, एससी में 144 और एसटी के सभी। बीएएलएलबी में ईडब्ल्यूएस वर्ग में 155.60 अथवा अधिक, ओबीसी में 156, एससी में 144 और एसटी के सभी अभ्यर्थियों को काउंसिङ्क्षलग के लिए आमंत्रित किया गया है।

वार्षिक परीक्षाओं पर आज होगा फैसला
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय की वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाओं पर शुक्रवार को फैसला लिया जाएगा। इसके लिए परीक्षा समिति की बैठक बुलाई गई है। कुलपति प्रो। संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता और परीक्षा नियंत्रक प्रो। रमेंद्र ङ्क्षसह की मौजूदगी में समिति परीक्षा के मोड पर फैसला लेगी। बैठक में यह तय होगा की परीक्षा आनलाइन मोड में कराई जाएगी अथवा आफलाइन मोड में। इसके बाद जल्द ही परीक्षा तिथि घोषित कर दी जाएगी।

Posted By: Inextlive